- जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कई प्राप्त शिकायतों पर त्वरित करते हुए पदाधिकारियों को फोन कर जनशिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर अविलम्ब निष्पादन करने का दिया निर्देश।
मधुबनी, 16 अगस्त, जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता के दरबार मे जिलाधिकारी कार्यक्रम में जिले भर से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निदेश दिया गया है। गौरतलब हो कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में आज कुल 110 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ आए। हरलाखी प्रखंड के निवासी सिकन्ती देवी ने सिसौनी पंचायत के वार्ड नंबर 19 में आंगनवाड़ी में सहायिका पद के बहाली में आवेदन देने के बाद भी मेधा सूची में नाम प्रकाशित नहीं होने से संबंधित ने शिकायत की है।’ राजनगर प्रखंड निवासी राज कुमार सिंह, उत्तिम लाल सिंह एवं अन्य ने परिहाररपुर पंचायत का छपरारी गांव में सड़क का पक्की कारण करने हेतु आवेदन है। प्रखंड मधेपुर में पदस्थापित प्रखंड शिक्षक के द्वारा आवेदन दिया गया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधेपुर द्वारा अनुपस्थिति विवरणी नहीं मिलने के बहाना बनाकर मानदेय भुगतान नहीं करने से संबंधित शिकायत की गयी है। प्रखंड पंडोल निवासी नित्यानंद झा ने केवला से प्राप्त जमीन को गलत नियत से बेच देने से संबंधित शिकायत किया गया है। खजौली प्रखंड निवासी सीता देवी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले मकान के लिए जमीन का पर्चा निर्गत करने से संबंधित आवेदन दिया। बाबूबरही प्रखंड निवासी देवनारायण पासवान के द्वारा शिकायत किया गया कि सेवानिवृत्ति के उपरांत भी उनका पेंशन पर पत्र निर्धारण कर कार्यालय महालेखाकार लेखा बिहार पटना को नहीं भेजा गया है। जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया । ’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें