एनजीओ चौधरी फाउंडेशन ने स्वरोजगार स्किल सीखने वाली महिलाओं को किया सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 11 अगस्त 2024

एनजीओ चौधरी फाउंडेशन ने स्वरोजगार स्किल सीखने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

Women-honored
नई दिल्ली। देश में बेरोजगारी खत्म करने और नए रोजगार के विकल्प और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कई सामाजिक संस्थाएं कार्य कर रही है । इसी दिशा में चौधरी फाउंडेशन संस्था भी  युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास कर उन्हें स्किल्ड कर स्वयं के व्यवसाय और रोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हे आर्थिक मजबूती प्रदान कर रही है ताकि वह अपने परिवार को समाज की मुख्यधारा से जोड़ते हुए देश को आने वाले समय में विकसित भारत बना पाए। चौधरी फाउंडेशन की फाउंडर सपना चौधरी और को फाउंडर संजीव चौधरी द्वारा ऐसे ही छात्र - छात्राओं को स्किल्ड करने के बाद उन्हें संस्थान का सर्टिफिकेट दिया जाता है। और इसी को लेकर स्किल सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मधु विहार इलाके के  गणमान्य व्यक्तियों और क्षेत्र की निगम पार्षद श्रीमती सुषमा राठी ने शिरकत की।  उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देते हुए बताया की सपना चौधरी निरंतर ही समाज कार्य के लिए आगे रहती हैं और महिलाओं और युवाओं के उत्थान लिए हर संभव प्रयास करती आई हैं। 


 समाजसेविका सपना चौधरी ने भी बताया कि वह लगातार वर्ष 2002 से श्री दीपचंद एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्षा के तौर होनहार बच्चो युवकों और युवतियों के लिए खेल जैसे हॉकी और अन्य स्पोर्ट्स के आयोजन और स्किल प्रोग्राम करती आई हैं जिससे अब तक तकरीबन 5000 से ज्यादा बच्चे ,युवक और युवतियां लाभान्वित हुई है। चौधरी फाउंडेशन के को फाउंडर संजीव चौधरी ने बताया की श्री दीपचंद एजुकेशन सोसाइटी और चौधरी फाउंडेशन के बैनर तले निरंतर हम लोग जनमानस की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।  इस मौके अन्य गणमान्य व्यक्ति जैसे सौरभ चौधरी, लवली चौधरी,सरवा सिह,आलोक सुमन,संदीप सिंह, पूनम और अंजना सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में अपना कीमती समय देकर चौधरी फाउंडेशन हुनर पाए हुए युवक और युवतियां को आशीर्वाद  देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान फाउंडेशन बच्चों द्वारा रंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जहां देश भक्ति के गीत और बच्चों द्वारा नाट्य और नृत्य प्रस्तुत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: