सीहोर : संकल्प वृद्धाश्रम में चार दिवसीय जन्माष्टमी पर्व का शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 अगस्त 2024

सीहोर : संकल्प वृद्धाश्रम में चार दिवसीय जन्माष्टमी पर्व का शुभारंभ

Janmashtami-sehore
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी शहर के संकल्प वृद्धाश्रम में चार दिवसीय जन्माष्टमी का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। महोत्सव का समापन आगामी एकादशी को किया जाएगा। इसके पहले दिन श्रद्धा भक्ति सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती निशा सिंह, जितेन्द्र तिवारी, मनोज दीक्षित मामा, संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र की ओर से नटवर कुशवाहा, विकास अग्रवाल, अमित जैन आदि ने यहां पर निवास कर रहे दो दर्जन से अधिक वृद्धजनों को फल और फलिहारी खिचड़ी का वितरण किया। इस मौके पर पंडित सुनील पाराशर सहित अन्य भजन गायकों ने मधुर संगीत के साथ भजनों की प्रस्तुती दी।


सोमवार को जन्माष्टमी के पहले दिन वृद्धाश्रम में बुजुर्गों ने धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई। संकल्प वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का कहना है कि वो कभी अपनों के बीच बड़े ही विधि विधान से जन्माष्टमी मनाते थे लेकिन भाग्य का चक्र ऐसा है कि अब अपने जैसे ही साथियों के साथ जन्माष्टमी मनाना पड़ रही है। वृद्धाश्रम में भी बुजुर्गो ने अपने हिसाब से व्रत रखकर जन्माष्टमी मनाई। इस मौके पर अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने कहा कि अपनों के द्वारा छोड़े गए बुजुर्ग अकेलापन महसूस करते है। कई बार अवसादग्रस्त होकर मायूस हो जाते है खासतौर पर त्यौहार के समय। ऐसे में में उन बुजुर्गों को ही त्यौहार की तैयारियों में लाकर उन्हें प्रोत्साहित करते हैं। यह पर्व हर साल पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। आगामी दिनों में आश्रम परिसर में अन्य कार्यक्रम भी किए जाऐंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: