सीहोर : रोटरी क्लब ने दिया देशभक्ति और सेवा का संदेश,दिव्यांग का सम्मान कर निकाली तिरंगा रैली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 अगस्त 2024

सीहोर : रोटरी क्लब ने दिया देशभक्ति और सेवा का संदेश,दिव्यांग का सम्मान कर निकाली तिरंगा रैली

Rotery-club-sehore
सीहोर । रोटरी क्लब ने स्वतंत्रता दिवस के उपल्क्ष में ध्वाजारोहण किया और दिव्यांग बुज़ुर्ग को व्हील चेयर प्रदान कर शहर में भव्य तिरंगा रैली निकाल कर नागरिकों में देशभक्ति और सेवा का बेहतरीन संदेश दिया। समाजसेवी रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य मधुर विजयवर्गीय के नेतृत्व में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब अध्यक्ष हिमांशु मिस्त्री के द्वारा रविंद्र संस्कृतिक भवन टाउन हॉल के पास स्थित भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारत माता की जय जय हिंद, जय घोष के साथ तिरंगा रैली का शुभारंभ किया गया। बालिका टीशा विजयवर्गीय भारत माता के रूप में नागरिकों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। तिरंगा रैली में 60 बाइक और बड़ी संख्या में फोर व्हीलर गाड़ियां मैं सवार होकर रोटरी क्लब एवं इनर वहील के सदस्य और नागरिक सम्मिलित हुए। तिरंगा रैली तहसील चौराहा  लीसा टॉकीज चौराहा मैन मार्केट कोतवाली चौराहा आनंद डेयरी चौराहा जयसवाल हॉस्पिटल  इंग्लिश पूरा भोपाल नाका से होकर वापस टाउन हॉल पहुंची इसके बाद रोटरी क्लब सदस्यों के द्वारा चलने फिरने में नाकाम  प्रहलाद सिंह सूर्यवंशी को व्हील चेयर प्रदान की गई । कार्यक्रम में  रोटरी क्लब अध्यक्ष हिमांशु मिस्त्री, सचिव रघुनंदन तिरंगा रैली प्रभारी मधुर विजयवर्गीय जगदीश निगोदिया, जॉली कुरियन, अर्पित पालीवाल, डॉ कैलाश अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, भरत गुप्ता, हरीश शर्मा, कुमार प्रवीण शास्त्री, पंकज जैन, अंबर गुप्ता, राधेश्याम अग्रवाल, कमर अहमद सिद्दीकी, डॉ. एस आर गट्टानी, डॉ आशुतोष शर्मा, शैलेंद्र श्रीवास्तव प्रदीप शर्मा शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: