मधुबनी (रजनीश के झा) जिला आपदा प्रबंधन एवं बिहार इन्टर एजेंसी ग्रुप यूनिसेफ़ के संयुक्त तत्वावधान में आपदा पूर्व तैयारी एवं जोखिम न्यूनीकरण को लेकर "परिसंवाद" का हुआ आयोजन। जिला आपदा प्रबंधन एवं बिहार इन्टर एजेंसी ग्रुप _यूनिसेफ _जीपीएसवीएस के संयुक्त तत्वावधान में आपदा पूर्व तैयारी एवं जोखिम न्यूनीकरण संदर्भित इंटर एजेंसी कोऑर्डिनेशन बैठक "परिसंवाद" का आयोजन समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में किया गया। नगर आयुक्त अनिल चौधरी,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, संतोष कुमार,उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क सह प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन, परिमल कुमार,जिला अग्नि शमन पदाधिकारी, संजय कुमार,कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति, सहायक आपदा पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, जीविका, एनजीओ प्रतिनिधियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बिहार इन्टर एजेंसी ग्रुप के जिला समन्वयक श्री श्याम कुमार सिंह ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार में इन्टर एजेंसी ग्रुप का परिचय, कार्य प्रणाली, यूनिफाइड रिस्पॉन्स सिस्टम, डिस्ट्रिक्ट चैप्टर, विभागों के साथ मिलकर की जानेवाली गतिविधियों, विभागों की भूमिका, जिला आपदा प्रबंधन के सहयोग और मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला। अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार ने कहा कि सभी विभागों के आपसी समन्वय एवं मीडिया के सहयोग आपदा न्यूनीकरण के लिए महत्वपूर्ण है। मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क ने जन जागरूकता कार्यों में मीडिया के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि समन्वित प्रयास से आपदा न्यूनीकरण की दिशा में सकारात्मक परिणाम मिलेगा।उन्होंने कहा कि सही समय पर सही जानकारी उपलब्ध करवाकर हम आपदा के प्रभाव को न्यूतम कर सकते है। बिहार इन्टर एजेंसी ग्रुप का इन्टर एजेंसी समन्वयन का यह प्रयास सराहनीय है। सभी प्रकार का विभागीय सहयोग मिलेगा। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बाढ़ के दौरान पशु प्रबंधन को विशेष उल्लेखित किया। उपस्थित संस्था प्रतिनिधियों ने अपने अपने कार्यक्षेत्र में आपदा जोखिम न्यूनीकरण को समावेशित करने का आश्वासन दिया। निर्मला जी, मनोज जी, राहुल जी, शास्थिनाथ झा जी, सैफुद्दीन, बासुदेव मण्डल, निशांत आदि ने एक स्वर से आपदा प्रबंधन कार्य में सहयोग का विचार व्यक्त किया। बैठक में यह तय किया गया कि अपेक्षित सहयोग के लिए विभागों या आपदा प्रबंधन की ओर से इन्टर एजेंसी ग्रुप/ संस्थाओं को विधिवत सूचित किया जाएगा और अच्छे कार्यों के लिए संस्थाओं की सराहना भी की जाएगी। सहायक आपदा पदाधिकारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम इस समन्वय से बेहतर परिणाम की आशा करते हैं। उनके द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।
गुरुवार, 29 अगस्त 2024
मधुबनी : आपदा पूर्व तैयारी एवं जोखिम न्यूनीकरण को लेकर "परिसंवाद"
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें