पटना : एनडीए सरकार की नाकामी से बराबरी पहाड़ी पर श्रद्धालुओं की गई जान : माले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 12 अगस्त 2024

पटना : एनडीए सरकार की नाकामी से बराबरी पहाड़ी पर श्रद्धालुओं की गई जान : माले

  • भाकपा-माले जांच दल ने किया घटनास्थल का दौरा, प्रशासनिक लापरवाही के कारण हुई घटना
  • मृतक आश्रितों को 10-10 लाख रुपया मुआवजा, सरकारी नौकरी व घायलों को एक लाख रु. दे सरकार

cpi-ml-kunal
पटना, 12 अगस्त, जहानाबाद के बराबर पहाड़ स्थित सिद्धेश्वर मंदिर भगदड़ मामले में भाकपा-माले के उच्चस्तरीय जांच दल ने आज घटनास्थल व अस्पताल का दौरा किया और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. जांच टीम में अरवल विधायक महानंद सिंह, घोषी विधायक रामबलि सिंह यादव, जहानाबाद जिला सचिव रामाधार सिंह, गया जिला सचिव निरंजन कुमार व राज्य कमिटी सदस्य तारिक अनवर शामिल थे. भाकपा-माले ने भगदड़ में 7 लोगों की मौत व 28 लोगों के घायल होने की इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवार के साथ अपनी एकजुटता जाहिर की. साथ ही प्रशासन की आपराधिक लापरवाही की कड़ी निन्दा की.


जांच दल ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पार्टी विधायक, नेता और कार्यकर्ता सहयोगी भूमिका में सक्रिय रहे. सिद्धेश्वर मंदिर में सावन महीने में श्रद्धालुओं की काफी आवाजाही रहती है. सोमवार के दिन भीड़ और बढ़ जाती है. हाल के वर्षों में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी है. मगर प्रशासनिक तैयारी, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं व भीड़ नियंत्रण पर ध्यान नहीं दिया गया. जांच दल ने गौघाट (हथिया बोड) से होते हुए सिद्धेश्वर मंदिर परिसर पहुंचकर लोगों से बात की. लोगों ने बताया कि सोमवार के कारण रविवार शाम से ही भीड़ बढ़ रही थी. रात तक काफी भीड़ हो गई. जिसके कारण मंदिर परिसर में व्यवधान उत्पन्न हुआ मगर पुलिस प्रशासन के नहीं होने के कारण विवाद बढ़ गया, जिसके कारण भगदड़ हो गई. लोगों ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन सक्रिय रहता तो यह घटना नहीं होती. जांच दल ने पाया कि मंदिर परिसर के चारों ओर की रेलिंग मजबूत नहीं है. साथ ही जगह भी बहुत कम है जिसके कारण अधिक भीड़ हो जाने से अफरा-तफरी की स्थिति मच गई. जिला प्रशासन का पूरा जोर मृतकों का पोस्टमार्टम कराने में ही रहा. घायलों को समय पर समुचित इलाज नहीं मिल पाया. यहां तक कि सदर अस्पताल में सीटी स्कैन भी काम नहीं कर रहा था. इस घटना ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल कर रख दी है. पहाड़ की ऊंचाई पर स्थित मंदिर तक श्रद्धालु तीन रास्ते से आते हैं. प्रशासन को इनसब बातों का ख्याल रखना चाहिए था, लेकिन इसकी पूरी तरह से अनदेखी की गई.


जांच दल ने मांग की है कि

1. घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच हो!

2. घटना के लिए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो!

3. मृतक के आश्रितों को 10-10 लाख रुपया मुआवजा व सरकारी नौकरी और घायलों को एक लाख रुपया मुआवजा दिया जाए।

4. सिद्धेश्वर मंदिर में बुनियादी सुविधाएं का विकास हो!

5. मंदिर तक आने जाने के लिए सुरक्षित व सुगम रास्ते का निर्माण करवाया जाए!


जांच दल में जहानाबाद ग्रामीण प्रखंड सचिव मो. हसनैन अंसारी और गया जिला कमेटी सदस्य रवि कुमार भी शामिल थे.

कोई टिप्पणी नहीं: