अंडमान का श्री महादेव मंदिर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 अगस्त 2024

अंडमान का श्री महादेव मंदिर

Andman-mahadev-temple
शिव हिंदू-धर्म के प्रमुख देवताओं में से एक हैं।शैव परंपरा में शिव सर्वोच्च सत्ता का प्रतीक हैं जो ब्रह्मांड का सृजन, संरक्षण और परिवर्तन करते हैं। शिव भक्ति की महिमा का अंदाज़ इस बात से लगाया जा सकता है कि हमारे देश के कोने-कोने में शिव मन्दिर हैं। कश्मीर के अमरनाथ से लेकर सुदूर रामेश्वर तक शिव-मन्दिर देखने को मिलते हैं। अपनी अंडमान-यात्रा के दौरान यहाँ पोर्ट-ब्लेयर के पास एक सुंदर और प्राचीन शिव- मन्दिर को देखने का कल अवसर मिला।छोटी-सी पहाड़ी पर स्थित यह मंदिर पोर्ट-ब्लेयर से लगभग पंद्रह किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ग्राभ-गृह तक जाने के लिए कुछ  सीढियों बनी हुयी हैं।कहते हैं कि यह अंडमान का अति चर्चित शिव-मन्दिर है और शिव-भक्तों की इच्छाएं भोलेनाथ पूरा करते हैं।मन्दिर के परिसर में कुछ अन्य देवी-देवताओं के अतिरिक्त बारह ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं जो मन्दिर परिसर की शोभा और महिमा को बढ़ाते हैं। एलईडी लाइटिंग सिस्टम से मन्दिर से सम्बन्धित सभी सूचनाएं प्रदर्शित होती है।

कोई टिप्पणी नहीं: