बांग्लादेशी कट्टरपंथियों का पुतला फूंका गया, भाजपा कार्यकर्ता ने बांग्लादेशी कट्टरपंथियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं, मंदिरों, महिलाओं और व्यवसायिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। जबसे सत्ता परिवर्तन हुआ है। बांग्लादेश में माहौल तनाव पूर्ण है। प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक गगन नामदेव धर्मेंद्र काका कन्हैयालाल मालवीय अखिलेश कौशल युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील राय मंजूर अली फेस पठान, प्रणय शर्मा समीर नानू सेन ऋषि सोनी पप्पू नेता तुषार सोनी, सरफराज, आसीम, युनूस, फैसल खान, सउद, कय्यूम, समीर, बिट्टू, अबूवकर, वाहिद, आशिम, आशु, शहरूख, अबूजर, सैफ अली, अमजद अली आदि शामिल थे।
सीहोर। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अंतरिम सैन्य सरकार की स्थापना के बाद हो रही हिंसा में हिंदुओं की हत्या, लूटपाट की घटना को लेकर शहर के भाजपा कार्यकर्ताओं में उबाल है। सोमवार को शहर के लीसा टाकीज चौराहे पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वाधान में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। नगर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर घोर अत्याचार कर उनकों देश छोडऩे के लिए विवश कर दिया गया। इसलिए केंद्र सरकार को संज्ञान लेकर विदेशों में बसे हिंदुओं की सुरक्षा को कड़े कदम उठाने चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें