- आय प्रमाण पत्र, आवासीय भूमि और पक्का मकान के सवाल पर 24 अगस्त तक चलेगा प्रदर्शन
- हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत आज से शुरू हुआ प्रदर्शनों का कार्यक्रम
इसके पूर्व 10 दिनों से 72 हजार रु. से नीचे का आय प्रमाण पत्र, आवासीय भूमि और पक्का मकान के लिए गांव-गांव में आवेदन भरवाए गए. बड़ी संख्या में लोग फॉर्म भर रहे हैं. आज उन तमाम आवेदनों के साथ अंचल कार्यालय पर लोग पहुंचे थे और अधिकारियों से मांग की कि 2 लाख रु. की सहायता राशि के लिए अविलंब 72 हजार रु. का आवेदन प्रदान किया जाए. प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन एक लाख रु. से नीचे का प्रमाण पत्र दे ही नहीं रहा है. इसके बाद यह कार्यक्रम लिया गया. माले राज्य सचिव ने आगे कहा कि भाजपा-जदयू ने जनता सो वादा किया है उसका निभाना होगा. महागरीब परिवारों को 2 लाख रु. की सरकारी सहायता की घोषणा सरकार की स्वयं की घोषणा है. लेकिन इस दिशा में प्रगति बहुत ही कमजोर है. सरकार के पास गरीबों के आंकड़े उपलब्ध हैं तो फिर वह सहायता राशि क्यों नहीं दे रही है? उसी प्रकार, भूमिहीनों के लिए 5 डिसमिल आवासीय जमीन की घोषणा के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है. पक्का मकान देने की घोषणा केंद्र सरकार की है जो अभी तक पूरा नहीं हो सकी है. हम मोदी के 15 लाख रु की तरह 2 लाख रु. की सरकारी घोषणा को जुमला नहीं होने देंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें