- विभागीय कार्यों में पारदर्शिता व तेजी लाएगी ई-ऑफिस परियोजना.
मधुबनी, जिले के समाहरणालय सभाकक्ष में ई-ऑफिस के सफल क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मधुबनी समाहरणालय एवं संबद्ध कार्यालयों में संचिका संधारण एवं क्रियान्वयन हेतु ई-ऑफिस परियोजना लागू किया जाना है. ई-ऑफिस परियोजना का उद्देश्य विभागीय कार्यों में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित तथा कार्य निष्पादन की समयसीमा में तेजी लाना है. कार्यशाला में प्रोजेक्ट इंजीनियर शशांक सुमन व सहायक जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी विकास कुमार ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से तथा ई-ऑफिस के वेबसाइट का चरणबद्ध संचालन कर विभागीय पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया. ई-ऑफिस के क्रियान्वयन हेतु आयोजित उक्त कार्यशाला में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संतोष कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी कन्हैया लाल गोस्वामी, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन कुमार आकाश समेत सभी विभागों के अन्य पदाधिकारी तथा कार्यालय कर्मी शामिल हुए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें