सीहोर : एससी-एसटी आरक्षण में क्रिमीलियर उपवर्गीकरण- अहिरवार समाज संघ ने जताया विरोध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 अगस्त 2024

सीहोर : एससी-एसटी आरक्षण में क्रिमीलियर उपवर्गीकरण- अहिरवार समाज संघ ने जताया विरोध

Sc-st-protest-srhore
सीहोर। अनूसूचित जाति जनजाति वर्ग के आरक्षण में क्रिमीलियर और उपवर्गीकरण का फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीते दिनों सुनाया गया था। जिसका एससी-एसटी संगठन और समाज विरोध कर रहा है। अहिरवार समाज संघ के मीडिया प्रभारी कपिल सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को इस निर्णय के विरोध में दलित संगठनों ने भारत बंद का आव्हान किया था। बंद का जिला अहिरवार समाज संघ ने समर्थन किया और फैसले के विरोध में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन के संभागीय सचिव विनोद बडोदिया ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित इस निणर्य से समाजजनों को ठेस पहुंची है। इससे समाज दुखी और दहशत में है। यह उन्हें उनके हक, अधिकारों से वंचित करने का षडयंत्र है। आज देश में एससी-एसटी वर्ग के साथ नौकरियों में भेदभाव हो रहा है। उनके साथ अत्याचार, अन्याय होता है, जाति को लेकर उन्हें प्रताडित किया जाता है। थानों में उनकी सुनवाई नहीं होती। बैकलाग पदों पर भर्तीयां नहीं की जाती, विभागों में निजीकरण लागू कर आरक्षण समाप्त किया जा रहा है। यह फैसला समाज को बांटने वाला है, इसका अहिरवार समाज संघ विरोधर करता है। ज्ञापन सौंपने वालों में संभागीय अध्यक्ष तुलसीराम अहिरवार, संभागीय सचिव विनोद बडोदिया, जिलाध्यक्ष करण सिंह अहिरवार, संभागीय अध्यक्ष जीवन अहिरवार, राधेश्याम अहिरवार, जिला संयोजक मंशाराम अहिरवार, लक्ष्मण अहिरवार, देवीराम अहिरवार, राजा, भोलाराम, रमेश चन्द्र, रामसिंह, दौलतराम, अजय अहिरवार, प्रेम सिंह सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: