मुंबई : रुबिकॉन रिसर्च लिमिटेड ने सेबी के पास फाइल किया डीआरएचपी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 अगस्त 2024

मुंबई : रुबिकॉन रिसर्च लिमिटेड ने सेबी के पास फाइल किया डीआरएचपी

Rubicon-reserch
मुंबई (अनिल बेदाग) : रूबिकॉन रिसर्च लिमिटेड ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (“सेबी”) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (“डीआरएचपी”) फाइल किया है। रूबिकॉन रिसर्च एक फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन कंपनी है, जो केंद्रित रिसर्च और डेवलपमेंट के माध्यम से इनोवेशन द्वारा संचालित है। इसमें विशेष उत्पादों और दवा-डिवाइस संयोजन उत्पादों के बढ़ते पोर्टफोलियो के साथ रेगुलेटेड बाजारों और विशेष रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका को लक्षित किया गया है। समकक्ष समूह (एफ एंड एस और कंपनी द्वारा मूल्यांकन की गई छह सूचीबद्ध भारतीय कंपनियों में से) के आधार पर रूबिकॉन रिसर्च एकमात्र भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनी है जिसका पूरा ध्यान रेगुलेटेड बाजारों पर है। (स्रोत: एफ एंड एस रिपोर्ट)।


कंपनी की इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग में ₹ 5,000 मिलियन तक का ताज़ा इश्यू और प्रमोटर सेलिंग शेयरधारक, जनरल अटलांटिक सिंगापुर आरआर पीटीई लिमिटेड द्वारा ₹ 5,850 मिलियन तक की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। नए इश्यू ऑफर से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग कंपनी सभी या कुछ बकाया उधारों के पूर्व भुगतान या निर्धारित पुनर्भुगतान, अज्ञात अधिग्रहणों और अन्य रणनीतिक पहलों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के माध्यम से इनआर्गनिक विकास को फाइनेंस करने पर कर सकती है। ऑफर फॉर सेल से प्राप्त आय बिक्री शेयरधारक, जनरल अटलांटिक सिंगापुर आरआर पीटीई लिमिटेड को प्राप्त होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: