- नाला निर्माण एवं सफाई, रोड अतिक्रमण, नल जल, यातायात को लेकर विस्तृत समीक्षा कर दिए कई आवश्यक दिशानिर्देश.
- टेंपू स्टैंड, बैडमिंटन कोर्ट, मछली बाजार की भूमि उपलब्धता को लेकर संबंधित सीओ को दिए निर्देश, नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने पर होगी आवश्यक कार्रवाई, लगेगा भारी जुर्माना.
यातायात की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने की दिशा में शहरवासियों को शीघ्र ही ट्रैफिक पोस्ट की सौगात मिलेगी. इस संदर्भ में उन्होंने नगर आयुक्त व पुलिस उपाधीक्षक, यातायात को कई संबंधित आवश्यक निर्देश दिए. ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति की बात पर उन्होंने कहा कि कोतवाली चौक से लेकर थाना मोड़ तक नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों को चिन्हित कर वाहन मालिकों को प्रतिदिन जुर्माना नोटिस जारी किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बुडको स्टार्म ड्रेनेज के निर्माण का कार्य की गति पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय योजना को पूर्ण करें. उन्होंने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक श्रमिकों एवं कर्मियों को लगाकर ससमय निर्माण कार्य को पूर्ण करें। डीएम ने स्टेशन के सामने टेंपो स्टैंड बनाने हेतु शीघ्र सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. नल जल योजना की समीक्षा के क्रम में जिला जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि जिन जिन वार्डों में योजना पूर्ण हो गई है उन सभी वार्डो में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करे, साथ ही सभी अपूर्ण वार्डों में शीघ्र कार्य पूर्ण करे. उक्त समीक्षा बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, एडीएम आपदा संतोष कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, प्रभारी विकास शाखा हेमंत कुमार, डीसीएलआर सदर, डीटीओ, मधुबनी, यातायात उपाधीक्षक, मुख्यालय डीएसपी, यातायात डीएसपी, प्रशिक्षु डीपीआरओ अमन कुमार आकाश सहित सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें