मधुबनी : नगर निगम क्षेत्र में आधारभूत संरचना एवं समग्र विकास को लेकर हुई बैठक. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

मधुबनी : नगर निगम क्षेत्र में आधारभूत संरचना एवं समग्र विकास को लेकर हुई बैठक.

  • नाला निर्माण एवं सफाई, रोड अतिक्रमण, नल जल, यातायात को लेकर विस्तृत समीक्षा कर दिए कई आवश्यक दिशानिर्देश.
  • टेंपू स्टैंड, बैडमिंटन कोर्ट, मछली बाजार की भूमि उपलब्धता को लेकर संबंधित सीओ को दिए निर्देश, नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने पर होगी आवश्यक कार्रवाई, लगेगा भारी जुर्माना.

Meeting-for-madhubani-development
मधुबनी, समाहरणालय स्थित में सभाकक्ष में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मधुबनी नगर निगम क्षेत्र में  आवश्यकतानुसार आधारभूत संरचना एवं समग्र विकास को लेकर बैठक आयोजित की गई. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम, मधुबनी के समग्र विकास हेतु शहर में नाला निर्माण एवं सफाई, रोड अतिक्रमण, नल जल, यातायात को लेकर विस्तृत समीक्षा कर दिए कई आवश्यक निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर में सड़क व नाले की सफाई तथा जल जमाव की स्थिति का अविलंब निष्पादन करना सुनिश्चित करे. कोतवाली चौक, सकरी चौक, पुलिस केंद्र तथा शहर के अन्य हिस्सों के होने वाली जलजमाव की समस्या को प्राथमिकता में रखते हुए उनका शीघ्र निराकरण करें. बुडको व नगर निगम आपसी समन्वय स्थापित कर नाले की नियमित सफाई, जलजमाव की स्थिति का स्थाई हल निकालना सुनिश्चित करें. उन्होंने शहर से कूड़े के समय से उठाव व समुचित निस्तारण पर बल देते हुए कहा कि पहली पाली के अंतर्गत सुबह 9 बजे तक तथा दूसरी पाली में शाम 5 बजे के पहले तक कूड़ा का उठाव करना सुनिश्चित करें ताकि पीक आवर में शहर की यातायात व्यवस्था बाधित न हो. जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को लगातार सघन अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाते रहने का निर्देश भी दिए. जिले को स्थाई टेंपू स्टैंड, बैडमिंटन कोर्ट व मछली बाजार की सुविधा भी शीघ्र मिलेगी. टेंपू स्टैंड, बैडमिंटन कोर्ट व मछली बाजार निर्माण के लिए भूमि उपलब्धता को लेकर संबंधित सीओ को जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. साथ ही रामपट्टी में बस स्टैंड की समस्या का जल्दी ही निष्पादन किया जाएगा. इसके लिए संबंधित विभाग व अधिकारी को तेजी से अग्रेतर कार्रवाई करने के निर्देश जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने दिए.


यातायात की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने की दिशा में शहरवासियों को शीघ्र ही ट्रैफिक पोस्ट की सौगात मिलेगी. इस संदर्भ में उन्होंने नगर आयुक्त व पुलिस उपाधीक्षक, यातायात को कई संबंधित आवश्यक निर्देश दिए. ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति की बात पर उन्होंने कहा कि कोतवाली चौक से लेकर थाना मोड़ तक नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों को चिन्हित कर वाहन मालिकों को प्रतिदिन जुर्माना नोटिस जारी किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बुडको स्टार्म ड्रेनेज के निर्माण का कार्य की गति पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय योजना को पूर्ण करें. उन्होंने  निर्देश दिया कि अधिक से अधिक श्रमिकों एवं कर्मियों को लगाकर ससमय निर्माण कार्य को पूर्ण करें। डीएम ने स्टेशन के सामने टेंपो स्टैंड बनाने हेतु शीघ्र सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. नल जल योजना की समीक्षा के क्रम में जिला जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि जिन जिन वार्डों में योजना पूर्ण हो गई है उन सभी वार्डो में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करे, साथ ही सभी अपूर्ण वार्डों में शीघ्र कार्य पूर्ण करे. उक्त समीक्षा बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, एडीएम आपदा संतोष कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, प्रभारी विकास शाखा हेमंत कुमार, डीसीएलआर सदर, डीटीओ, मधुबनी, यातायात उपाधीक्षक, मुख्यालय डीएसपी, यातायात डीएसपी, प्रशिक्षु डीपीआरओ अमन कुमार आकाश सहित सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: