मुंबई : रहस्य, रोमांच से भरी थ्रिलर फिल्म “होकस फोकस” 9 अगस्त को होगी रिलीज़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 अगस्त 2024

मुंबई : रहस्य, रोमांच से भरी थ्रिलर फिल्म “होकस फोकस” 9 अगस्त को होगी रिलीज़

Film-hokas-focus
मुंबई (अनिल बेदाग) : रियलिटी पर बेस्ड एक थ्रिलर फिल्म “होकस फोकस” 9 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसका प्रोमो दर्शकों में काफी उत्सुकता जगा रहा है। हैरतअंगेज टर्न, ट्विस्ट, धोखे से भरी यह फ़िल्म ऑडिएंस के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगी। 31 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों की विजेता मनोरंजक थ्रिलर फ़िल्म 'होकस फोकस” कई छिपे हुए कैमरे के द्वारा एक कहानी कहती है जो बैंक डकैती के इर्द-गिर्द घूमती एक खौफनाक साजिश का खुलासा करते हैं। इस थ्रिलर में हर मोड़ पर एक रहस्य है और असली तस्वीर को उजागर करने का खेल जारी रहता है। एसओसी फिल्म्स और  कौशल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फ़िल्म 'होकस फोकस” के निर्माता आशीष रेगो, अजीत पेंडुरकर, सह निर्माता सतिंदर सिंह गहलोत, माधवी अष्टेकर , गणेश दिवेकर और दिलीप पिथवा हैं एवं लेखक व निर्देशक पैरी डोडेजा हैं। आगरा में फिल्माई गई फ़िल्म में सुच्ची कुमार, सतिंदर सिंह गहलोत और सोना भंडारी ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।


फिल्म “होकस फ़ोकस" की कहानी बड़ी अंधेरी और रहस्यमयी दुनिया में बुनी गई है, जहाँ कुछ भी वैसा नहीं है जैसा नज़र आता है। छिपे हुए जासूसी कैमरे एक चौंकाने वाले राज़ को उजागर करते हैं जो एक बैंक डकैती की तरह दिखता है। अपनी अपनी वजह से आठ अलग अलग लोग एक प्लान के लिए एक साथ आते हैं। लेकिन वे यह नहीं जानते कि वे एक बहुत बड़े और खतरनाक खेल के सिर्फ मोहरे हैं। अपराध की जगह की फुटेज में खौफनाक घटनाएँ और एक भयानक सच्चाई सामने आती है। कोई व्यक्ति पूरे समय उन सभी पर नज़र रख रहा था। उन्हें दौलतमंद बनाने के लिए प्लान की गई यह डकैती तब बिखर जाती है जब असली मास्टरमाइंड के इरादे उजागर होते हैं। हर जुर्म दूसरे जुर्म की ओर ले जाता है और फिर एक और अपराध की तरफ ले जाता है एवं सभी किरदार एक चक्र में फंस जाते हैं। रहस्य और रोमांच भरी एक ऐसी यात्रा के लिए आप तैयार हो जाइए, जहाँ हर हरकत पर नज़र रखी जाती है, और हर विश्वासघात को कैमरे में कैद किया जाता है। निर्देशक पैरी डोजेजा ने बताया “फिल्म “होकस फोकस” की कहानी ऐसी है जो आपकी कल्पना से भी ज़्यादा उलझी हुई है। 8 लोग.. 8 इरादे.. और एक अपराध। धोखे के जाल में उलझती यह कहानी आपको अपनी सीट से हिलने नहीं देगी।”   फ़िल्म होकस फोकस 9 अगस्त को सिनेमागृहों में रिलीज़ हो रही हैं.  

कोई टिप्पणी नहीं: