सीतामढ़ी : स्वच्छ भारत एवं एक पेड़ माँ के नाम अभियान पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 अगस्त 2024

सीतामढ़ी : स्वच्छ भारत एवं एक पेड़ माँ के नाम अभियान पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Tree-planting-awareness
सीतामढ़ी : 30 अगस्त (रजनीश के झा), भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सीतामढ़ी द्वारा शुक्रवार (30 अगस्त, 2024 ) को  सीतामढ़ी के भूप भैरों चौक पर विशेष स्वच्छता तथा एक पेड़ माँ के नाम अभियान पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में स्वच्छता अभियान तथा एक पेड़ माँ के नाम अभियान पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया,  जिसमें स्थानीय जिला परिषद सदस्य भरत महतो, नन्दलाल यादव, लक्ष्य द ऐम कोचिंग के निदेशक जितेंद्र कुमार के साथ छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया। स्वछता अभियान के तहत भूप भैरों चौक की सफाई की गयी और अतिथियों द्वारा उपस्थित  आम जनता को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी और हर वर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करने की प्रतिज्ञा दिलाई गयी।


कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर शुरू किया गया ' एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत लक्ष्य द ऐम कोचिंग के परिसर में अतिथियों द्वारा सागवान का पेड़ द्वारा लगाया गया तथा ' वृक्ष हमारे जीवन का आधार है, उसकी सुरक्षा हमारा कर्तव्य है' का संकल्प उपस्थित लोगों ने लिया। कार्यक्रम से पूर्व भूप भैरों स्थित शहीद राम प्रताप यादव के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, सीबीसी सीतामढ़ी जावेद अंसारी ने कहा कि स्वच्छता एवं एवं एक पेड़ माँ के नाम अभियान के माध्यम से लोगो को स्वच्छता के साथ अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये जागरूक करने के लिए यह अभियान देश भर  में चलाया जा रहा है इसी के अंर्तगत आज यह कार्यक्रम भूप भैरों में लक्ष्य द एम कोचिंग के सहयोग से आयोजित किया गया है । कार्यक्रम में  ग्यास अख्तर, तकनीकी सहायक, सीबीसी, सीतामढ़ी, अर्जुन लाल, राकेश कुमार, संजय राय, जोगी सिंह, बटोही राय, ठागा राम, रवि कुमार, कमलेश कुमार पिंटू कुमार आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: