मधुबनी : हंड्रेड द्वितीय बिहार जूनियर (U19) बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए 30 मैच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 11 अगस्त 2024

मधुबनी : हंड्रेड द्वितीय बिहार जूनियर (U19) बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए 30 मैच

Badminton-madhubani
मधुबनी, मधुबनी डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-19 स्टेट रैंकिंग हंड्रेड द्वितीय बिहार जूनियर (अंडर 19) बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता का शुक्रवार 8 अगस्त 2024 को शुभारंभ किया गया था। चार दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल 12 अगस्त सोमवार को गिरधारी नगर भवन (टाऊन हॉल), मधुबनी में खेला जाएगा। प्रतियोगिता में 22 जिले से ऑफिसियल सहित कुल 100 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें से 24 बालिका और 78 बालक अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 


हंड्रेड द्वितीय बिहार जूनियर (अंडर 19) बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन करीब 30 मैच खेले गए। सुबह के मुकाबलों में पटना के सक्षम वत्स ने बक्सर के विराट कुमार को 21-18, 21-13 से। वहीं सहरसा के अनूप रंजन ने पटना के प्रीतम राज को 21-11, 21-17 से, जबकि पटना के ही अक्षर अथर्व ने मुजफ्फरपुर के चंद्रभान सिंह को 21-15, 21-16 से हराया। जबकि मुजफ्फरपुर के ही गगन गुंज ने गया के अनिल कुमार को 21-9, 21-12 से और मुंगेर के पराग सिंह ने पटना के शिवेन आनंद को 21-11, 21-10 से, पटना के ही रणवीर सिंह ने जहानाबाद के प्रियांशु सिंह को  21-13, 21-18 से, मुजफ्फरपुर के रौनक कुमार ने गया के ईशान झा को 21-17, 21-14 से, पटना के कार्तिक ने रोहतास के अमन कुमार को 21-18, 21-14 से, सहरसा के संपूर्ण ने पटना के विनीत कुमार को 21-15, 21-19 से, मुजफ्फरपुर के अमृत राज ने भागलपुर के आलोक कुमार को 21-7, 21-7 से, वहीं औरंगाबाद के रूपेश राज ने पूर्णिया के विनीत कुमार को 21-14, 21-12 से, मुजफ्फरपुर के तनवीर अहमद ने नवादा के राज आर्यन को 16-21, 21-16, 22-20 से हराया। जबकि मधुबनी के पियूष आर्य ने भागलपुर के आदित्य कुमार को सीधे  सीटों में 21-12, 21-17 और पटना के आदित्य रंजन ने समस्तीपुर के ऋषभ राज को 15-21, 21-11, 22-10 से हराया। जबकि मोतिहारी के रूद्र कश्यप ने वैशाली के आदित्य गुप्ता को 21-9, 21-10 से हराया और  पटना की स्वयं प्रभा कुमारी ने खगड़िया की जेसिका रानी को 10-21, 21-18, 22-18 से हराया। समस्तीपुर के आदित्य कुमार चौधरी को रोहतास के आस्तिक चौधरी के विरुद्ध ओवर मिला। प्रतियोगिता में आज प्री क्वार्टर फाईनल तक के मुकाबले खेले जाऐंगे, जबकि रविवार को क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के सभी मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के आयोजन में मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव इंद्र भूषण रमण "बमबम", वरीय खिलाड़ी, दिलीप झा, अजय धारी सिंह, अभिषेक कुमार, सुभाष कुमार पंजियार, आदित्य कुमार, राहुल पंजियार, कल्याणी कुमारी, प्रियरंजन कुमार, पीयूष कुमार, शिवम् कुमार, अयान अली, यशवर्धन, अनिकेत, राजवंश सहित ने महत्वपूर्व भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं: