सीहोर : भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में शहीद स्थल की साफ-सफाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 अगस्त 2024

सीहोर : भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में शहीद स्थल की साफ-सफाई

Sehore-bjp
सीहोर। देश में 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन शासकीय अशासकीय स्तर पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के अनेक स्थानों पर शहीद स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। बुधवार को वाहन रैली भी निकाली जाएगी। मंगलवार को शहर के शहीद पार्क के अलावा पीजी कालेज आदि में भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित अन्य के मार्गदर्शन में अभियान चलाया गया था।


इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। बुधवार को भाजपा की वाहन रैली भी निकाली जाएगी। वहीं मंगलवार को इस दौरान महापुरुषों की प्रतिमाओं को साफ किया गया।  देश की आजादी में योगदान देने वाले महापुरुषों को याद किया गया। कार्यक्रम में  हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता द्वारा महापुरुषों को याद कर उनकी प्रतिमाओं की साफ सफाई की जा रही है। कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रदीप गौतम, मांगीलाल मालवीय, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील राय, धर्मेन्द्र राठौर, अखिलेश कौशल, संतोष राजपूत, विजय यादव, प्रणय शर्मा, पप्पी परमार, विनय तिवारी, अंकुर राय, रघु मेवाड़ा, हर्ष ताम्रकार, समीर और हुसैन सहित पार्षद और क्षेत्रवासी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: