- डीएम ने सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर मार्च पास्ट समिति, उद्घाटन एवं समापन समिति,प्रेस मीडिया समिति,सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति आदि का किया गठन।
- जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता जिले के प्रतिभाओं विशेषकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो के प्रतिभाओं के लिए अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का एक अच्छा अवसर
- अधिकतम 19 वर्ष तक के खिलाड़ी ले सकते है भाग, अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 की श्रेणी में होगा विभिन्न खेलों का आयोजन।
जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 02 सितंबर से 05 सितंबर 2024 तक उच्च विद्यालय पंडौल, उच्च विद्यालय लोहा, आर.के. कॉलेज मधुबनी के खेल मैदान तथा जिला खेल भवन के इंडोर में किया जाएगा. खेल प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. इच्छुक प्रतिभागी जिला खेल भवन से रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर 01 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. सभी इच्छुक प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट योग्यता प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड संबद्ध कर संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य से अग्रसरित कराकर रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें. अधिक जानकारी के लिए शारीरिक शिक्षक सुनील ठाकुर के मोबाइल नंबर 9973616938 पर संपर्क किया जा सकता है। बैठक में सफलतापूर्वक खेल -कूद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर मार्च पास्ट समिति, उद्घाटन एवं समापन समिति,प्रेस मीडिया समिति,सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति आदि का किया गठन किया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी कमिटी अभी से क्रियाशील होकर कार्य प्रारंभ कर दे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता जिले के प्रतिभाओं विशेषकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो के प्रतिभाओं के लिए अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का एक अच्छा अवसर है। इसमें सफल प्रतिभागी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने जिले का नाम रौशन कर सकते है। बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, एसडीएम सदर अश्विनी कुमार,डीपीएम शिक्षा,डीपीएम स्वास्थ्य, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा नीतीश कुमार, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन कुमार आकाश, खेल कार्यालय लिपिक अभिषेक कुमार, शारीरिक शिक्षक सुनील ठाकुर के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें