मधुबनी : 2 सितंबर से 5 सितंबर तक आयोजित होगी जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 अगस्त 2024

मधुबनी : 2 सितंबर से 5 सितंबर तक आयोजित होगी जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता।

  • डीएम ने सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर मार्च पास्ट समिति, उद्घाटन एवं समापन समिति,प्रेस मीडिया समिति,सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति आदि का किया गठन।
  • जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता जिले के प्रतिभाओं विशेषकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो के प्रतिभाओं के लिए अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का एक अच्छा अवसर
  • अधिकतम 19 वर्ष तक के खिलाड़ी ले सकते है भाग, अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 की श्रेणी में होगा विभिन्न खेलों का आयोजन।

Madhubani-district-sports
मधुबनी (रजनीश के झा), खेल विभाग, बिहार राज खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन, मधुबनी के तत्त्वावधान में जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता- 2024-25 का आयोजन 02 सितंबर से 05 सितंबर 2024 तक किया जाएगा. इस संबंध में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में एक बैठक आहूत की गई. जिलाधिकारी द्वारा जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. जिला स्तर पर कुल 13 गेम्स फुटबॉल (बालक), कुश्ती (बालक), क्रिकेट (बालक), बैडमिंटन (बालक/बालिका), एथलेटिक्स (बालक/बालिका), वॉलीबॉल (बालक/बालिका), कबड्डी (बालक/बालिका), खो-खो (बालक/बालिका), हैंडबॉल (बालक/बालिका), रग्बी (बालक/बालिका), शतरंज (बालक/बालिका), कराटे (बालक/बालिका) तथा वुशू (बालक/बालिका) का आयोजन होना है. ये प्रतियोगिताएं तीन आयुवर्ग अंडर–14, 17 एवं 19 बालक-बालिका वर्ग में आयोजित की जाएंगी. आयु की गणना 31 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी.


जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 02 सितंबर से 05 सितंबर 2024 तक उच्च विद्यालय पंडौल, उच्च विद्यालय लोहा, आर.के. कॉलेज मधुबनी के खेल मैदान तथा जिला खेल भवन के इंडोर में किया जाएगा. खेल प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. इच्छुक प्रतिभागी जिला खेल भवन से रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर 01 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. सभी इच्छुक प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट योग्यता प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड संबद्ध कर संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य से अग्रसरित कराकर रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें. अधिक जानकारी के लिए शारीरिक शिक्षक सुनील ठाकुर के मोबाइल नंबर 9973616938 पर संपर्क किया जा सकता है। बैठक में सफलतापूर्वक खेल -कूद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर मार्च पास्ट समिति, उद्घाटन एवं समापन समिति,प्रेस मीडिया समिति,सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति आदि का किया गठन किया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी कमिटी अभी से क्रियाशील होकर कार्य प्रारंभ कर दे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता जिले के प्रतिभाओं विशेषकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो के प्रतिभाओं के लिए अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का एक अच्छा अवसर है। इसमें सफल प्रतिभागी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने जिले का नाम रौशन कर सकते है। बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, एसडीएम सदर अश्विनी कुमार,डीपीएम शिक्षा,डीपीएम स्वास्थ्य, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा नीतीश कुमार, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन कुमार आकाश, खेल कार्यालय लिपिक अभिषेक कुमार, शारीरिक शिक्षक सुनील ठाकुर के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।                   

कोई टिप्पणी नहीं: