- माउंटेन मैन दशरथ मांझी की स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप नाटक का हुआ मंचन
संस्थान के निदेशक विरेन्द्र प्रसाद द्वारा बताया गया कि संस्थान में अध्ययनरत सभी छात्र/छात्राओं को संदेश दिया गया कि मिथिला चित्रकला के साथ-साथ अन्य कलाओं जैसे नाटक, नृत्य एवं सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में भी लगातार सीखने का प्रयास करते रहें। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी-सह-प्रभारी प्रशासी पदाधिकारी नितीश कुमार मिथिला चित्रकला संस्थान, द्वारा लोक कला रंग समूह के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्र-छात्राओं को भी विभिन्न क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और कला का विकसित करने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन में पद्मश्री बौआ देवी, पद्मश्री दुलारी देवी, डा० रानी झा, संजय कुमार जायसवाल, प्रतीक प्रभाकर, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, विकास कुमार मंडल, रूपा कुमारी, मो० अरमान रज़ा, मो० सरफराज, नितीश कुमार, अर्जुन कुमार एवं विकाश कुमार गुप्ता ने अपना सहयोग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें