पटना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना एवं कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 20 अगस्त 2024 को बेतिया जिले के रुलही एवं लाल सरैया ग्राम में फसल विविधीकरण पर पायलट परियोजना के प्रक्षेत्रों पर चल रहे प्रत्यक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों द्वारा प्रक्षेत्र भ्रमण किया गया । विदित हो कि यह कार्यक्रम बेतिया जिले के बैकुंठवा, रुलही, लाल सरैया, माधोपुर एवं सेनुवरिया ग्राम में 100 हेक्टेयर क्षेत्र में चल रहा है ।
प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान वैज्ञानिकों ने कृषकों से बातचीत की तथा कृषि संबंधित समस्याओं का निराकरण किया। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. संजीव कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. धीरज कुमार, वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक कुमार एवं कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर के विषय विशेषज्ञ डॉ. चेलपुरी रामुलु ने किसानों को संबोधित करते हुए फसल विविधीकरण की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। फसल प्रत्यक्षण कार्यक्रम में शामिल किसान इस कार्यक्रम से काफी उत्साहित एवं प्रभावित दिखे। यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डॉ.अनुप दास के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें