- 23 अगस्त को किया जाएगा अभियान का समापन
सीहोर। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निर्देशानुसार, शहर के संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में नशामुक्त भारत अभियान के तहत देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शीर्षक है विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से स्वतंत्र और इसका आयोजन शहर के केन्द्र में किया गया। इस मौके पर विठलेश सेवा समिति के प्रबंधक पंडित समीर शुक्ला, कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्रद्धा भक्ति सेवा समिति की ओर से जितेन्द्र तिवारी, आशीष वर्मा, यश अग्रवाल, मनोज दीक्षित मामा ने यहां पर उपस्थित हितग्राहियों से इस अभियान को सफल बनाए जाने का आह्वान किया और संकल्प दिलाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए केन्द्र के संचालक राहुल सिंह ने बताया कि इसका समापन भव्य रूप से आगामी 23 अगस्त को किया जाएगा। केन्द्र की ओर से प्रभारी नटवर कुशवाहा, विकास अग्रवाल और अमित जैन आदि ने यहां पर अपने संबोधन में नशे के प्रकार, नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने बारे लोगों को जागरूक किया गया। सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें