- सीहोर जिला भाजपा की सदस्यता अभियान-2024 को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
- सीहोर जिले में 3 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य: जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय
आयोजित कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्तिथ भोपाल संभाग के प्रभारी श्री कांतदेव सिंह जी ने संबोधित करते हुए कहा की तुष्टिकरण की नीति से नाराज होकर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जो उस समय देश की सत्ता में विद्यमान थे वह मंत्री थे उन्होंने नाराज होकर इस्तीफा दिए और उस समय द्वितीय सरसंचालक जी से जब उनकी मुलाकात हुई तो वहां यह योजना बनी थी की जब तक हमारा अपना खुद का एक राजनीतिक दल नहीं होगा जब तक हमारा प्रतिनिधि सदन में बैठकर हमारी बात वहां नहीं रखेगा, तब तक ऐसे ही होता रहेगा हम चाहते हुए भी देश के लोगों के लिए कुछ कर नहीं पाएंगे। 1951 को जनसंघ का गठन हुआ और हमारे पहले अध्यक्ष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बने। उस समय बहुत विपरीत परिस्थितिया थी। हमारे देश का मुकुट कहै जाने वाला हमारा कश्मीर हमारा होते हुए भी हमारा नहीं था । वहां अलग विधान था, अलग निशान था, अलग प्रधान था । वहां के मुख्यमंत्री को वजीरेआला कहा जाता था । वहां तिरंगा नहीं फहराया जाता था। वहां भारत का संविधान नहीं माना जाता था। हमारे पहले अध्यक्ष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को यह सब कुछ नागवार गुजरा। उन्होंने एक आंदोलन खड़ा किया आंदोलन के तहत उन्होंने यह तय किया कि वे कश्मीर जाएंगे और वहां तिरंगा फहराएंगे । उनको मना किया गया कि वहां जाने के लिए परमिट लगता है । बगैर परमिट पर जाएंगे तो गिरफ्तार कर लिए जाएंगे । लेकिन वे कश्मीर गए और वहीं जाकर वह गिरफ्तार हो गए और रहस्यमय तरीके से उनकी जेल में मृत्यु हो गई । हमारे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमारे संगठन को खड़ा करने की शुरुआत में ही अपना बलिदान दे दिया । वहीं से संघर्ष की गाथा हमारी शुरुआत हुई आज वही जम्मू कश्मीर धारा 370 हटाने के कारण आज भारत का अभिनंदन हो गया है । यह कितना बड़ा काम आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने किया। सब के सपने को साकार करने का काम उन्होंने किया। श्री सिंह ने कहा कि हमारे इस जो भारतीय जनता पार्टी रूपी भवन की जो बुनियाद है उसमे श्यामा प्रसाद मुखर्जी का लहू है ।
6 अप्रैल 1980 को अटल बिहारी वाजपेयी जी की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ 1980 में पहला राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ तो उसमें अटल जी ने कहा था की एक दिन ऐसा आएगा जब देश से अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा । आज देश के कोने-कोने में आपको कमल खिला हुआ दिखाई दे रहा है। श्री सिंह ने कहा कि अटल जी कहां करते हैं कि भारत केवल एक भूमि का टुकड़ा नहीं है,यह भारत पूरा जीता जागता एक राष्ट्र पुरुष है । भारत वंदन की भूमि है, भारत अभिनंदन की भूमि है, भारत अर्पण की भूमि है,भारत तर्पण की भूमि है,यह के कण कण में शंकर है,हम जियेगे तो भारत के लिए यदि मरना भी पड़ा तो मारेंगे भारत के लिए और हमारे मरने के बाद जब हमारी अस्तिया गंगा में प्रवाहित होगी और यदि वहां कोई कान लगाकर सुनेगा तो एक ही आवाज निकलेगी भारत माता की जय । इस भाव से हम भारतीय जनता पार्टी में काम करते हैं । सीहोर जिले में भारतीय जनता पार्टी कितनी मजबूत होगी इसके लिये पार्टी सदस्यता अभियान में एक लक्ष्य लेकर हम चले की हमे 3 लाख का जो लक्ष्य तय किया है उतने सदस्य हमें बनाना ही है । हम भारतीय जनता पार्टी से लंबे समय में काम कर रहे हैं । हमारे काम करने का लक्ष्य यही है कि हमारी पार्टी मजबूत हो। क्योंकि आज हम सीना तान के , सिर उठा के जब किसी के सामने खड़े होते हैं कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं तो उनकी दृष्टि बदल जाएगी । हम अपने लिए नहीं, भारतीय जनता पार्टी के लिए, अपने संगठन के लिए, आप सब लोगों से निवेदन की आने वाले डेढ़ महीने तक अपने व्यक्तिगत कामों को थोड़ा सा किनारे रखकर डेढ़ महीने तक यहां बैठे हुए सभी सदस्य गणों से मेरा अनुरोध है इस काम को प्राथमिकता देकर करें। क्योंकि आप मजबूत कर रहे हैं अपने संगठन को, अपने दल को,संगठन ने तय किया कि सांसद को 25 हजार, विधायक को 15 हजार व अन्य सभी जनप्रतिनिधियों को सदस्य बनाने का अलग अलग लक्ष्य दिया है। इसके लिए हमें पूरी तत्परता के साथ पूरे लगन के साथ हमें जुटना होगा । पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को लगना होगा। कार्यशाला में आईटी के प्रदेश प्रमुख श्री अमन शुक्ला ने एक प्रजेंटेशन के द्वारा किस तरह 8800002024 पर मिस्डकॉल दे कर सदस्य बनाना है उसकी पूरी जानकारी दी।
कार्यशाला को जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय,जिला प्रभारी श्री बहादुरसिंह मुकाती ने संबोधित कर सदस्यता अभियान को लेकर विस्तार से जानकारी दी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि सदस्यता अभियान को लेकर 25,26,27 अगस्त को जिले के सभी 22 मंडलो में,28,29 अगस्त को शक्ति केंद्रों पर एवं 31 अगस्त को सभी बूथों पर कार्यशाला सम्पन्न होगी। 1 सितंबर से मिस्डकॉल के द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी । जिले के सभी कार्यकर्ताओं को मिल जुल कर 3 लाख का सदस्यता का लक्ष्य पूर्ण करना है। कार्यशाला में सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय, जिला प्रभारी बहादुर सिंह मुकाती, विधायक सुदेश राय, गोपाल सिंह इंजीनियर, गुरु प्रसाद शर्मा, राजेंद्र सिंह राजपूत, सीताराम यादव, नरेश मेवाडा, भूपेंद्र सिसोदिया, श्रीमती निर्मला बरेला, सूर्य चौहान, सुरेंद्र मेवाड़ा, धारा सिंह पटेल,राजकुमार गुप्ता, रवि नागले,मांगीलाल सोलंकी, पंकज गुप्ता,प्रिंस राठौर सहित सभी अपेक्षित पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष, मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संयोजक,सभी निकायों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष, जिला पंचायत,जनपद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष आदि बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे। कार्यशाला का संचालन लखन यादव ने एवं आभार धारासिंह पटेल ने व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें