मधुबनी (रजनीश के झा), जिला क्रिकेट संघ के वार्षिक आम सभा दिनांक 20 अगस्त 2024 को कार्यकारणी के सदस्यों ने सत्र 2024 - 25 में आयोजित होने वाली जिला क्रिकेट लीग के लिये निबंधित क्लब को समय तय कर दिया है जो 05 सितंबर 2024 से 21 सितंबर 2024 तक रखा गया है। बैठक के शुरुआत में पिछले दो सत्रों में हुए आय - व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया जिसे सभी सदस्यों ने पारित कर दिया। उसके बाद जिला लीग के लिए निबंधन पर चर्चा हुई जिसमें सभी सदस्यों ने 5 सितंबर 2024 से 21 सितंबर 2024 तक रखने पर अपनी सहमति जताई। वैसे प्रतिबंधित खिलाड़ी जिन्होंने अपना माफीनामा जिला संघ को एफिडेविट के साथ जमा कर दिया है उन खिलाड़ी को जिला संघ इस बार प्रतिबंध मुक्त करते हुए खेलने की अनुमति प्रदान करती है। इसबार भी जिला लीग दो समूहों में करवाने का निर्णय लिया गया जिससे खिलाड़ियों को ज्यादा मैच खेलने और अपनी प्रतिभा दिखाने का ज्यादा मौका मिलेगा तथा लीग की शुरुआत छठ पर्व के बाद करने का निर्णय हुआ जिस पर सबकी सहमति बनी। सहमति उपरांत लीग 10 नवंबर 2024 से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। निबंधन के लिये खिलाड़ियों को निबंधन फॉर्म अनिल कुमार सोनू(8709008398) से प्राप्त कर सकते हैं। इस बार निम्नलिखित कागजात के साथ मधुबनी जिला क्रिकेट संघ और बिहार क्रिकेट संघ का निबंधन फॉर्म भरना होगा..
1. खिलाड़ी का आधार पी भी सी कार्ड वाला
2. खिलाड़ी के माता - पिता का आधार
3. खिलाड़ी का आवासीय प्रमाण पत्र जो अंचल से निर्गत हो
4. जन्म प्रमाणपत्र जो अंचल से निर्गत हो
5. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (U 16 वालों को पिछले तीन साल का भी देना होगा)
6. अपने दिये गये कागजातों के सत्यापन में SDO / NOTARY से एफिडेविट (नीचे दिये गए फॉरमेट के अनुसार)
जिला में जो भी व्यक्ति निर्णायक (अंपायर) के रुप में अपना भविष्य बनाने की सोच रहे हैं वो लोग भी *जिला संघ से फॉर्म ले के 05 सितंबर से 21 सितंबर* तक भर के जमा कर देंगे। इस बार जिला संघ अपने निर्णायकों के लिये अक्टूबर में एक सेमिनार आयोजित करने का विचार किया है जिसमें उन्हें अंपायरिंग से संबंधित जानकारी प्रदान की जायेगी। सभी सदस्यों ने सुझाव दिया कि क्रिकेट में हमेशा वर्तमान प्रदर्शन का महत्व होता है इसलिए इसबार भी चयन का पैमाना वर्तमान लीग के प्रदर्शन के आधार पर ही रहे, जिसे सर्वसम्मति से मान लिया गया। साथ ही बैठक में अन्यन्य बहुत सारे विषयों पर चर्चा हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें