- जिला साइबर थाने में अभी तक दर्ज कुल 79 मामलों में हो चुकी है 11 गिरफ्तारी. अन्य मामलों पर चल रही है जांच.
- किसी भी तरह की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें तत्काल संपर्क.
उन्होंने कहा कि अभी देशभर में डिजिटल अरेस्ट या हाउस अरेस्ट के अनेक मामले देखने को मिले हैं. जिसमें अनजान नंबर से कॉल या वीडियो कॉल करके फेक आवाज क्रिएट कर निकटतम संबंधी के किडनैपिंग या गिरफ्तारी की झूठी बात बताकर पैसे की मांग की जाती है. इस तरह के मामलों पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें. साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति से चैट करने से बचें तथा व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से आए वीडियो कॉल रिसीव ना करें. फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सएप संबंधी फ्रॉड के मामलों में उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के तहत् किसी भी तरह के मामलों पर जिला साइबर थाना जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. गिरफ्तारियों में अधिकतर मामले सोशल मीडिया से ही संबंधित हैं. साथ ही महिला शिकायतकर्ता की सुविधा के लिए जिला साइबर थाने में दो महिला कांस्टेबल की नियुक्ति की गई है. साइबर फ्रॉड से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल किया जा सकता है तथा एनसीआरपी की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज की जा सकती है. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी गौरव गुप्ता, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन कुमार आकाश, जिला साइबर थाने के इंस्पेक्टर मनोज कुमार, संतोष कुमार, दिलीप कुमार, यशोदानंद पांडेय तथा विक्रम आचार्य मौजूद रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें