मुंबई : अभिनेत्री एकता जैन ने नारली पूर्णिमा के उत्सव में लिया लोकगीतों का आनंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 24 अगस्त 2024

मुंबई : अभिनेत्री एकता जैन ने नारली पूर्णिमा के उत्सव में लिया लोकगीतों का आनंद

Ekta-jain-actress
मुंबई (अनिल बेदाग) : नारली पूर्णिमा एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो मुख्य रूप से महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्रों में मछुआरा समुदाय द्वारा मनाया जाता है। इस दिन लोग पूरे दिन का उपवास रखते हैं, अपनी नावों को सजाते हैं, और समुद्र के देवता वरुण से प्रार्थना करते हैं कि वे उन्हें समृद्धि प्रदान करें और किसी भी प्राकृतिक समुद्री आपदा से उनकी रक्षा करें। नारली पूर्णिमा राखी के दिन ही मनाई जाती है, और इस प्रकार महाराष्ट्र के कई परिवारों के लिए यह एक दोहरा उत्सव होता है।


इस वर्ष, कोली आगरी समाज के अध्यक्ष चंदू दादा पाटिल के नेतृत्व में ऐरोली में श्रावण पूर्णिमा के दिन भव्य नारली पूर्णिमा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नवी मुंबई के नगर आयुक्त कैलाश शिंदे और अभिनेत्री एवं इन्फ्लुएंसर एकता जैन ने भी शिरकत की। इस उत्सव में लोक गीतों का आनंद सभी ने लिया। समुद्र देवता की पूजा की गई और एकवीरा माता की आरती की गई। कैलाश शिंदे, एकता जैन और चंदू दादा पाटिल का हार पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अतिथियों को एकवीरा माता की फोटो फ्रेम भेंट की गई। नगर आयुक्त कैलाश शिंदे ने चंदू दादा पाटिल को ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए सराहा। इसके अलावा, वहां मौजूद मछुआरों को लाइफ जैकेट भी वितरित किए गए। अभिनेत्री एकता जैन ने इस उत्सव में भाग लेकर अपनी खुशी व्यक्त की और चंदू दादा पाटिल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लोक गीतों का आनंद लिया और इस पर्व की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की बात कही। इस पूजा के बाद मछुआरों को समुद्र में जाने का शुभ मुहूर्त प्राप्त होता है।

कोई टिप्पणी नहीं: