सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी सर्व यादव समाज के तत्वाधान में सोमवार को आस्था और उत्साह के साथ जन्माष्टमी का भव्य चल समारोह निकाला था। सुबह के समय भजन-कीर्तन और प्रवचन के अलावा अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यादव समाज के तत्वाधान में शहर के ग्वालटोली से चल समारोह निकाला, जिसका जगह-जगह स्वागत हुआ। इस दौरान चल समारोह में शामिल झांकिया आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर शहर के कोतवाली चौराहे पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के नेतृत्व में चल समारोह के अध्यक्ष जितेन्द्र यादव और सभी श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत और सम्मान किया। इस मौके पर सुबह नपाध्यक्ष श्री राठौर ने शहर के मंदिर में पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण से क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना भी की। चल समारोह के स्वागत के दौरान पार्षद और क्षेत्रवासी मौजूद थे। चल समारोह में भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक झांकी के अलावा अन्य झांकी थी, वहीं डोल-बाजे के साथ श्रद्धालु भगवान के जयकारे लगाते चल रहे थे।
सोमवार, 26 अगस्त 2024
सीहोर : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने किया जन्माष्टमी चल समारोह का स्वागत
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें