अपने फैंस के साथ वर्चुअल चैट के दौरान दीपिका ने अपनी गर्मजोशी और दोस्ती वाला स्वभाव दिखाया। उन्होंने अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए, जिन्हें वह प्यार से 'क्रेज़ेंस' कहती हैं, जिससे बातचीत और दिलचस्प हो गई। दीपिका के इस दिल से किए गए धन्यवाद ने उनके फैंस को भावुक कर दिया और इससे सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई। फैंस ने हाल ही में आई फिल्मों की सफलताओं के लिए दीपिका को बधाई दी और अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की उपलब्धियों की सराहना भी की। इन सब के बाद फैंस ने अपने हैप्पी मोमेंट्स को सोशल मीडिया पर शेयर किया। दीपिका की हालिया सफलताओं ने उन्हें बॉक्स ऑफिस पर टॉप स्टार बना दिया है। 'पठान', 'जवान', 'फाइटर' और 'कल्कि 2898 एडी' जैसी उनकी बड़ी हिट फिल्में दिखाती हैं कि एक्ट्रेस इंडियन सिनेमा का नेतृत्व किस तरह से करती हैं।
नाग अश्विन द्वारा डायरेक्टेड 'कल्कि 2898 AD' एक बड़ी हिट है। फ्यूचरिस्टिक सेटिंग में एक प्रेगनेंट महिला के रूप में दीपिका की भूमिका की तारीफ की गई है, खासकर इसलिए क्योंकि वह असल जीवन में भी मातृत्व का अनुभव कर रही हैं। अश्विन ने अच्छी तरह से जोर देते हुए बताया है कि दीपिका की भूमिका फिल्म में कितनी अहम है। अगर दीपिका का किरदार हटा दिया जाए तो ना कहानी रहेगी ना कल्कि। उन्होंने कहा है, "मुझे लगता है कि सबसे आसान जवाब जो हम तक पहुंचा वह यह था कि किसका किरदार हटा दिया जाए और कहानी मौजूद ही न हो? और वह दीपिका का किरदार बन गया।" इस फिल्म की दमदार कास्ट में महानायक अमिताभ बच्चन और प्रभास का नाम भी शामिल है। दीपिका पादुकोण के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स फैंस को उत्साहित कर रहे हैं। इस तरह से फैंस रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में उन्हें 'लेडी सिंघम' के रूप में देखने के लिए बेताब हैं। दीपिका अपनी दमदार और यादगार भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें