कटिहार : कृष्ण जन्म महोत्सव के अवसर मंदिर परिसर में मेला लगता है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 अगस्त 2024

demo-image

कटिहार : कृष्ण जन्म महोत्सव के अवसर मंदिर परिसर में मेला लगता है

Screenshot_20240827_000050
समेली (कटिहार) समेली प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत राज समेली प्रखंड में मलहरिया ग्राम है.मलहरिया ग्राम पंचायत राज का मुखिया राज कुमार भारती है.जो कृष्ण भक्त हैं.इस ग्राम पंचायत में कृष्ण जन्म महोत्सव के अवसर मंदिर परिसर में मेला लगता है.इस आयोजन को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता स्थानीय मलहरिया ग्राम पंचायत के मुखिया राज कुमार भारती ने की. बताते चलें कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला धूम धाम से मनाई जा रही है.इस मेला का इतिहास 108 वर्ष पुराना हैं.इस इलाके का प्रसिद्ध मंदिर होने के कारण इस मेले में काफी भीड़ लगी रहती है.काफी प्रसिद्ध मंदिर होने के कारण यहां दूर दूर से श्रद्धालुगण पूजा अर्चना करने आते हैं.जिसकी मिन्नतें व मुरादें पूरी होती है. यहां के बुजुर्गों व बुद्धिजीवियों का मानना है कि इस मेले की शुरुआत दरभंगा महाराज के जमाने से चला आ रहा है. कहा जाता है कि गांव से बाहर सैकड़ों एकड़ जमीन की देखभाल के लिए महेंद्र नामक सिपाही एक छोटे से झोपड़ी में निवास करता था.जो संत श्री वल्लभाचार्य भगवान श्री कृष्ण के अनन्य भक्त थे. धार्मिक मान्यता है कि भगवान कृष्ण ने उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें श्रीनाथ जी के रूप में दर्शन दिये थे और साक्षात् गले लगाया था. उसी तरह महेंद्र नामक सिपाही भी भगवान कृष्ण के अनन्य भक्त थे.वह हमेशा भगवान की भक्ति में लीन रहते थे.एक दिन उसे स्वप्न आया कि तुम मुझे गांव में स्थापित करो. सिपाही महेन्द्र ने स्वप्न आया संवाद को गांव वालों तक पहुंचा दिया.उसी समय से गांव वालों ने कृष्ण जन्म महोत्सव को धूम धाम से मनाना प्रारंभ कर दिया.समयांतर धीरे धीरे ही सही इसकी व्यापकता बढ़ते ही चली गई.और मेला दो भागों में विभक्त हो गया.

         

बैठक की अध्यक्षता कर मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष राज कुमार भारती व सचिव अजय कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से बताया कि चाक चौबंद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 31 सदस्यीय कार्य समिति का गठन किया गया है. मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष राज कुमार भारती, सचिव अजय कुमार मंडल, उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार मंडल, संयोजक अवधेश कुमार आर्य,उप सचिव अरुण कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ, यूथ पावर अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल, कार्यक्रम अध्यक्ष नरेश कुमार उर्फ धनंजय कुमार, कार्यक्रम सचिव प्रभाष कुमार मंडल ,उप मुखिया चंदन कुमार, सदस्यों में चंदन रविदास, सुभाष कुमार हिटलर, दिवाकर कुमार राय, विजय कुमार मंडल,विजय कुमार पासवान, रुपेश कुमार मंडल,पंकज कुमार मंडल,मटरू मंडल, भगवान मंडल , बिनोद सरदार,पवन कुमार, रोहित कुमार, निशांत कुमार सोनू, अवधेश कुमार मंडल,ललन बिहारी, अरुण गांधी, राहुल कुमार इत्यादि सदस्यों सहित सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं , युवा मंडल व महिला मंडल की सशक्त टीम बनाई गई है.इस टीम के साथ चाक चौबंद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला पुलिस बल एवं थाना अध्यक्ष सहित काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहेंगे. बताते चलें कि दिनांक -27/08/2024 को सुबह 7 बजे शांति व्यवस्था के लिए सैकड़ों स्वयंसेवकों को बैच प्रदान कर शपथ दिलाई जाएगी. तत्पश्चात् पुलिस बटालियन के साथ सबों को फ्लेग मार्च कराया जाएगा.दिनांक 28/08/2024 को संध्या 4 बजे से माननीय विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल के कोष से निर्मित रंगमंच के उद्घाटन किया जाएगा व सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा.रंगमंच के शुभारंभ के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोक कला संस्कृति को सबल बनाने के उद्देश्य से नशामुक्ति व्यसन शक्ति, बाल-विवाह, ट्रेफिकिंग,भ्रूण हत्या,बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ, दहेज की भीख इत्यादि नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया जाएगा.इसके साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के मशहूर कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति का आयोजन किया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *