सीहोर : बूथ का अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है, यह भाजपा में ही संभव है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 अगस्त 2024

सीहोर : बूथ का अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है, यह भाजपा में ही संभव है

  • सीहोर के हर बूथ पर 200 सदस्य बनाएं, युवा व महिलाओं को जोड़ें :  श्री विष्णुदत्त शर्मा

Bjp-booth-meeting-sehore
सीहोर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने गुरूवार को सीहोर जिले के क्रीसेन्ट ग्रीन पार्क में सीहोर नगर मंडल के बढ़ियाखेड़ी शक्ति केंद्र की संगठन पर्व कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। यह भाजपा में ही संभव है कि एक बूथ अध्यक्ष अपनी मेहनत से आगे चलकर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। देश को आजाद कराने में लाखों लोगों ने बलिदान दिया, लेकिन जब देश आजाद हुआ तो अंग्रेजों से समझौता कर लोग प्रधानमंत्री बन गए। संविधान में जम्मू-कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री, अलग झंडा और अलग निशान का प्रावधान कर दिया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसका विरोध कर आंदोलन किया और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए अपना बलिदान दे दिया। कार्यशाला को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. कांतदेव सिंह और जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने भी संबोधित किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खुजराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 1980 में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में जनसंघ का विलय भारतीय जनता पार्टी में हुआ। स्वर्गीय अटल जी ने कहा था कि जब हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी, तो जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटा देंगे। आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से जब पूर्ण बहुमत की सरकार बनी और श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के संकल्प को पूरा किया। 


सीहोर के कार्यकर्ताओं के लिए हर लक्ष्य छोटा है, प्रदेश में इतिहास रचे सीहोर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी ताकत बूथ का कार्यकर्ता और बूथ समिति होती है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी पहले अहमदाबाद में एक बूथ के अध्यक्ष रहे हैं। यह भाजपा में ही संभव है कि एक बूथ का अध्यक्ष अपनी मेहनत से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री जैसे पदों तक पहुंच सकता है। सीहोर जिले के कार्यकर्ता विधानसभा और लोकसभा चुनाव में इतिहास रच चुके हैं और यह सदस्यता का लक्ष्य कार्यकर्ताओं के लिए छोटा है। आप सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर कम से कम 200 सदस्य बनाएं और जिले को मिले लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाकर प्रदेश में इतिहास रचें। 


प्रधानमंत्री जी की नीतियों से समाज के सभी वर्ग प्रभावित, इन्हें पार्टी का सदस्य बनाएं

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी गरीब कल्याण, विकास और जनहितैषी नीतियों ने आज देश का हर समाज वर्ग प्रभावित है। प्रधानमंत्री जी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा को वोट देने वाले लोगों को पार्टी का सदस्य बनाएं। भाजपा कार्यकर्ता 31 अगस्त को बूथ पर आयोजित कार्यशालाओं में शामिल हों और रणनीति बनाकर घर-घर संपर्क कर अधिक से अधिक सदस्य बनाएं। संगठन पर्व में भाजपा कार्यकर्ता उन लोगों से भी संपर्क करें, जो पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं दिया है। ऐसे लोगों से संपर्क करें और उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियां और कार्यों को बताएं और पार्टी का सदस्य बनाएं। संगठन पर्व में युवाओं और महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जोड़ें।


जहां कमजोर वहां अधिक सदस्य बनाकर पार्टी को ताकत दें

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर लोग भाजपा से जुड़ना चाह रहे हैं। संगठन पर्व के दौरान 10 सितंबर से 17 सितंबर तक प्रतिदिन हर बूथ पर पार्टी के झंडे-बैनर के साथ कार्यकर्ता रैली निकालें और घर-घर संपर्क कर लोगों को पार्टी का सदस्य बनाएं। जिस बूथ, गली-मोहल्ले, मजरे-टोले में भाजपा अगर कमजोर है, वहां अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनाकर पार्टी को ताकत देने का कार्य करें। पार्टी के सभी 7 मोर्चों और 17 प्रकोष्ठों को भी संगठन पर्व में लगाया गया है, उनके कार्यकर्ता भी अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने में महती भूमिका निभाएंगे। सीहोर जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया की आज सीहोर आगमन पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय के नेतृत्व में टोल नाके पर भव्य अगवानी एवं स्वागत किया गया। शक्ति केंद्र क्र 1 बड़ियाखेड़ी के  बूथ क्र 174 से 182 की कार्यशाला में पहुचे प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा का जिला भाजपा की ओर से रवि मालवीय, बहादुर सिंह मुकाती, राजकुमार गुप्ता, धारासिंह पटेल, रवि नागले, सीताराम यादव,सन्नी गौरव महाजन,नरेश मेवाडा,प्रिंस राठौर,सुदीप प्रजापति, शेर सिंह राजपूत, पंकज राय,श्रीमती ऋतु जैन, श्रीमती सीमा परिहार सहित अन्य पदाधिकारी ने स्वागत किया इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाडा ने एवं अंत में आभार बूथ  अध्यक्ष अनूप चौधरी ने व्यक्त किया । शक्ति केंद्र की कार्यशाला के पश्चात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा सीहोर के सुप्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर पहुंचे तथा वहां पर भगवान गणेश के दर्शन पूजन करें आशीर्वाद प्राप्त किया । कार्यशाला में शक्ति केंद्र के सभी 9 बूथों के अध्यक्ष, महामंत्री,बीएलए, पंचपरमेश्वर,पेज प्रभारी,जिले के सभी पदाधिकारी सहित सभी अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

कोई टिप्पणी नहीं: