- मधुबनी की कला, संस्कृति व पर्यटन को दर्शाती डॉक्यूमेंट्री भी की गयी रिलीज.
मधुबनी, जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मिथिला महोत्सव 2024 से संबंधित कॉफी टेबल बुक का अनावरण किया गया, साथ ही मधुबनी जिले की संस्कृति, पर्यटन, खानपान, पर्व त्यौहार से संबंधित डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज की गई. कॉफी टेबल बुक में मिथिलांचल की चित्रकला एवं लोककलाएं, लोकजीवन एवं लोक उत्सव, पहनावा एवं खानपान, दर्शनीय स्थल तथा मिथिला महोत्सव 2024 की झलकियों का सचित्र वर्णन किया गया है. अपने संबोधन में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि मधुबनी जिला दुनियाभर में अपनी मधुबनी चित्रकला, खानपान व आतिथ्य के लिए जाना जाता है. जिले में हर साल आयोजित होने वाले मिथिला महोत्सव के माध्यम से जिले की संस्कृति, आचार-व्यवहार, लोककला, लोकनृत्य, भाषा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाता है. आगे उन्होंने पत्रकारों से जिले की संस्कृति व परंपरा का प्रचार प्रसार करने की अपील भी की. कॉफी टेबल बुक व डॉक्यूमेंट्री में मिथिला महोत्सव की झलकियों के साथ-साथ मधुबनी जिले की कला, संस्कृति व पर्यटक को विस्तृत रूप में दर्शाया गया है. मौके पर अपर समाहर्ता शैलेश कुमार, डीडीसी दीपेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, एसडीएम सदर अश्विनी कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, वरीय उप समाहर्ता सुजीत कुमार बरनवाल, नसीन कुमार निशांत, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन कुमार आकाश समेत विभाग के अन्य पदाधिकारी तथा जिले के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के तमाम पत्रकार मौजूद रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें