- 31 अगस्त तक पुनः नामांकन करवाएं जिले के सभी गृहरक्षक
•रहिका (ग्रामीण/शहरी), कलुआही, झंझारपुर में 21 अगस्त 2024,
•खजौली, बाबूबरही 22 अगस्त,
•पण्डौल, बेनीपट्टी, बासोपट्टी में 23 अगस्त,
•विस्फी, लखनौर, मधेपुर में 24 अगस्त,
•उमगाँव, मधवापुर , लौकही में 25 अगस्त,
•जयनगर, राजनगर 26 अगस्त,
•फुलपरास, घोघरडीहा, लदनियां 27 अगस्त
•अन्धराठाढ़ी, खुटौना में 29 अगस्त को पुनःनामांकन करवाएं.
सभी प्रखण्ड के छूटे हुए गृहरक्षक व गृहरक्षिका 30 अगस्त व 31 अगस्त को भी अपना पुनः नामांकन करवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पुनःनामांकन नहीं कराने वाले गृहरक्षकों को स्वतः प्रभावी बल से हटा दिया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें