मधुबनी : जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आमसभा हुई संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 अगस्त 2024

मधुबनी : जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आमसभा हुई संपन्न

Madhubani-cricket-assosiation-meeting
मधुबनी रजनीश के झा), जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आमसभा की बैठक झा मेन्सन लहेरियागंज में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री चण्डेश्वर मिश्र के अध्यक्षता में हुआ। बैठक में पिछले सत्र के आय व्यय की चर्चा तदर्थ समिति के चेयरमेन रहे श्री ओंकार नाथ झा ने विस्तार से किया। अध्यक्ष श्री चण्डेश्वर मिश्र के आदेशानुसार निबंधित क्लब और खिलाड़ियों के लिए नया सत्र 2024 - 25 में रजिस्ट्रेशन के लिए 5 सितम्बर 2024 से 21 सितम्बर 2024 तक रखा गया है, जबकि लीग क्रिकेट प्रतियोगिता छठ पूजा के बाद 10 नवंबर 2024 से शुरू किया जायेगा। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि पिछले सत्र में प्रतिबंधित खिलाड़ी जो कारण बताओ सूचना का जवाब और माफीनामा जिला क्रिकेट संघ को दे चुके हैं को इस सत्र से प्रतिबंध मुक्त किया जाता है। कार्यकारणी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से खिलाड़ी प्रतिनिधि के रूप में ओम शुभांगम 'पुष्पक' को मनोनीत किया। साथ ही जिला के वरिष्ठ खिलाड़ी और पूर्व कप्तान श्री संतोष कुमार झा को जिला क्रिकेट संघ में सभी प्रारूपों के चयन प्रक्रिया का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

अध्यक्ष श्री चण्डेश्वर मिश्र ने खिलाड़ियों को दिग्भ्रमित करने, संघ विरोधी गतिविधि करने और बिहार क्रिकेट संघ के विरुद्ध गतिविधि करने के कारण सुबीर चंद्र मिश्र (पूर्व सचिव) और नवीन गुप्ता पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। माननीय अध्यक्ष ने पिछले सत्र में मिथिला सुपर लीग जो मधुबनी स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा संचालित होता है को भी आजीवन प्रतिबंधित कर दिया। जो भी खिलाड़ी गैर निबंधित टूर्नामेंट खेलते पाये जाते हैं उनको दो साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया जायेगा (जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और बिहार क्रिकेट संघ द्वारा पूर्व के सूचना में दिया जा चुका है)। सभी कार्यकारणी के सदस्य और उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के नियमावली में उल्लेखित कन्वेनर (संयोजक) वाली स्तंभ को हटाने पर सहमति जताई। सभी सदस्यों ने मधुबनी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्व नीरज झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट बेहतरीन तरीके से आयोजित करने के लिए जिला के पदाधिकारियों को साधुवाद दिया और आग्रह किया कि इस टूर्नामेंट को हर साल आयोजित किया जाना चाहिये। इस पर कार्यकारणी के सदस्यों ने सहमति प्रदान करते हुए आगामी 16 फरबरी 2025 से इस टूर्नामेंट का शुभारंभ होने के तिथि की घोषणा कर दी। आज के वार्षिक आम सभा के बैठक में अध्यक्ष चण्डेश्वर मिश्र, उपाध्यक्ष मिहिर चंद्र झा, सचिव काली चरण, संयुक्त सचिव वसुंधरा कुमारी और कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण सिंह सहित सभी निबंधित क्लब के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं: