- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ जिले के अधिक से अधिक युवाओं को पूरी सहजता के साथ मिले
जिलाधिकारी ने आर्थिक हल युवाओं के बल निश्चय योजना अंतर्गत समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अभी तक जिले के 11695 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 19140 एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 84163 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ जिले के युवाओं को पूरी सहजता के साथ मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें. उन्होंने सहायक प्रबंधक, बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम को निर्देश दिया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन करें. उन्होंने कहा कि उक्त तीनों योजनाओं का लाभ जिले के अधिक से अधिक छात्र उठाएं, इसको लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलाएं. जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं जिला बाल संरक्षण इकाई से संबंधित योजनाओं का विस्तृत समीक्षा भी किया. समीक्षा के क्रम में लंबित AC DC बिल, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, बैटरी चालित ट्राइसाइकिल सहित सभी पेंशन योजनाओं में लंबित आवेदनों को लेकर संबधित बीडीओ के प्रति नाराजगी व्यक्त की एवं अविलम्ब निष्पादन के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने ब्रेडा के अभियंता, एजेंसी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ सोलर लाइट योजना की भी विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने सोलर लाइट योजना के ससमय गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए.
जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को कार्यालय कार्य-संस्कृति में सुधार लाने का भी निर्देश दिया तथा कार्यालय की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने की भी बात कही। पंजियों के रख-रखाव एवं संधारण को लेकर भी कई निर्देश दिए। उन्होंने लॉग बुक का संधारण अनिवार्य रूप से करने एवं नियमित रूप से लॉग बुक की जाँच करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया। जिलाधिकारी ने बीडीओ को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी संबंधित कार्यालय में अपनी अनिवार्य उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय विकास समन्वय समिति की बैठक आदि महत्त्वपूर्ण बैठकों के दिन स्वास्थ्य कारण आदि अपवादों को छोड़कर किसी भी बीडीओ को आकस्मिक अवकाश की स्वीकृति नहीं दी जाएगी ताकि ऐसे महत्त्वपूर्ण बैठकों के उद्देश्य की पूर्ति तथा सफलतापूर्वक संचालन हो सके. इसके अतिरिक्त लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, सांसद आदर्श ग्राम योजना, हर घर नल-जल योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, राशन कार्ड के लंबित मामलों सहित अन्य महत्त्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई. जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राथमिकता देते हुए सभी महादलित टोलों के योग्य लाभुकों की पहचान की जाए ताकि योजना को समय से लागू किया जा सके. समीक्षा के क्रम जिलाधिकारी ने आरटीपीएस के तहत् प्राप्त आवेदनों को हर हाल में निर्धारित समय सीमा में निष्पादित करने का निर्देश दिया. उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा हेमंत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन कुमार आकाश सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें