- बिहार प्रोग्रेसिव यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (बीपूटा) का स्थापना सम्मेलन कल
- 1 सितंबर को आइएमए हॉल में होगा स्थापना सम्मेलन, विभिन्न विश्वविद्यालयों से शिक्षक होंगे शामिल
स्थापना सम्मेलन में बिहार के कई विश्वविद्यालय के शिक्षक मौजूद रहेंगे. इनमें पटना, पाटलिपुत्र, भीमराव अंबेडकर (मुजफ्फरपुर,) मगध, एलएनएमयू (दरभंगा) आदि विश्वविद्यालयों से शिक्षकों की उल्लेखनीय भागीदारी होगी. माले विधायक संदीप सौरभ ने कहा कि शिक्षक समुदाय की मांगों से संबंधित एक चार्टर तैयार कर लिया गया है. अब हम संगठन निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. हम बिहार की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के प्रति प्रतिबद्ध हैं. आए दिन हमारे पास शिक्षकों की कई समस्याएं आती हैं, जिन्हें विभिन्न मंचों से उठाया जाता रहा है, लेकिन एक सशक्त संगठन के अभाव में बहुत प्रभावी हस्तक्षेप संभव नहीं हो पा रहा था. इसलिए हमलोग इस दिशा में बढ़ रहे हैं. उन्होंने बिहार की गिरती शिक्षा व्यवस्था पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया. विवि व कॉलेज प्रशासन की मनमानी पर सवाल उठाए तथा इस स्थिति में बदलाव हेतु एक एक सकारात्मक हस्तक्षेप के उपकरण के बतौर शिक्षक संगठन के निर्माण पर जोर दिया. महिला शिक्षिकाओं ने आधारभूत संरचनाओं की खस्ता हाल के साथ-साथ मातृत्व अवकाश के सवाल को उठाया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें