- पीआईबी- सीबीसी कर्मियों को दिलायी गयी फिट इंडिया की प्रतिज्ञा
राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह एलएनजेपी आवासीय परिसर पटना में बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों और कर्मियों ने भाग लिया। इफ़्तेख़ार आलम और ज्ञान प्रकाश की कप्तानी में बनी दो टीम के बीच बैडमिन्टन मैच हुआ, जिसमें ज्ञान प्रकाश की टीम विजेता रही। जबकि इफ़्तेख़ार आलम आलम की टीम उप विजेता। पीआईबी के निदेशक आशीष लकड़ा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। मौके पर रस्सी कूद प्रतियोगिता भी हुई जिसमें प्रथम अंजना झा, द्वितीय आशीष लकडा और तीसरे स्थान पर दीपक कुमार रहे। लगातार तीन ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिला कर देश को गौरवान्वित करने वाले हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनके सम्मान में प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। उनकी विरासत आज भी खिलाड़ियों और देशवासियों को प्रेरित कर रही है। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हम सभी मिलकर राष्ट्र के खिलाड़ियों के योगदान और समर्पण का सम्मान करते हैं। भारत सरकार द्वारा ' फिट इंडिया' मोबाइल एप्लिकेशन निर्मित किया गया है, जिसके माध्यम से आम लोग अपना त्रैमासिक फिटनेस मूल्यांकन कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें