वाराणसी : दुनिया में पहला ट्री बैंक, पौधों का होगा लेन देन, संरक्षण है उद्देश्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 अगस्त 2024

वाराणसी : दुनिया में पहला ट्री बैंक, पौधों का होगा लेन देन, संरक्षण है उद्देश्य

  • ट्री बैंक की 5 शाखाएं खोली गई है जो बिलकुल बैंक की तरह काम करेंगी, इसमें मुफ्त में लोगों को पेड़ दिए जायेंगे बकायदा लोन के रूप में, पेड़ लेने वाले का पूरा लेखा जोखा रखकर खाता खोला जाएगा
  • पेड़- पौधे हमारे जीवन के लिए सबसे अहम : एनडीआरएफ डीआईजी मनोज शर्मा

Tree-bank-varanasi
वाराणसी। ऑक्सीजन क्लब के बैनर तले देश के पहले और अनोखे ट्री बैंक का उद्दघाटन सोमवार को किया गया। सिगरा स्थित गांधी नगर पार्क में हुए आयोजन में बतौर चीफ गेस्ट एनडीआरएफ के डीआईजी मनोज शर्मा ने ट्री बैंक के लोगो का औपचारिक अनावरण कर किया। उन्होंने ट्री बैंक के इस मुहिम में है हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने माने न्यूरो सर्जन डॉ वीडी तिवारी ने की। उन्होंने बेहतर पर्यवरण के लिए वृक्षों के महत्व को बताया। पर्यवारण के संरक्षण के क्षेत्र में ट्री मैन की पहचान रखने वाले अनिल सिंह ने बैंक को पौधों की कमी नही होने देने का विश्वास दिया। ट्री बैंक के सक्रिय सदस्य और मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इस अनोखे ट्री बैंक की 5 शाखाएं खोली गई है जो बिलकुल बैंक की तरह काम करेंगी। इसमें मुफ्त में लोगों को पेड़ दिए जायेंगे। बकायदा लोन के रूप में पेड़ लेने वाले का पूरा लेखा जोखा रखकर खाता खोला जाएगा।


वैसे तो किसी को दो पौधे से ज्यादा देना नही है लेकिन यदि कोई गारंटर रहेगा तो वह जितने पौधे चाहेगा उसे उतने पौधे दे दिए जायेंगे। बस शर्त इतनी है कि उनके पास लगाने के लिए जगह हो और उसे जिंदा रख सकने का जज्बा भी हो। ट्री बैंक से  हर तरह के पौधे वितरित किए जायेंगे। इस अवसर पर पौध रोपण के प्रति जागरूकता फैलाने वाले एक गीत भी लांच किया गया। एनडीआरएफ के डीआईजी मनोज शर्मा ने कहा कि पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जो हमारे जीवन के लिए सबसे अहम है। हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर वातावरण को हरा भरा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जन्मदिन, परिवार में विवाह उत्सव अन्य आयोजनों पर पौधे लगाने चाहिए। पेड़ों को उखाड़ों मत पौधा को केवल उसकी निगरानी करें। धरती के अंदर अनेकों चीजों का भंडारण है। प्रकृति से हम काफी सीख ले सकते हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। अरविन्द मिश्रा ने कहा कि पौधे हमारे जीवन की अमूल्य निधि है। वे पर्यावरण संरक्षण में सहायक है। हमें प्रकृति से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। संतुलन बनाए रखने में प्रकृति से सांमजस्य बनाकर चलना चाहिए। अजीत किसंह बग्गा ने कहा कि युवा पीढ़ी को पौधारोपण की तरफ ध्यान देना चाहिए। इस दौरान पौधे का वितरण किया गया। ऑक्सिजन क्लब के सक्रिय सदस्य विक्रांत दुबे, अतुल पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अरविंद सिंह, वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, राजधर मिश्रा, संजीव शाह, वीरेंद्र कपूर, गौरी शंकर नेवर, सुरेश सिंह, मनीष तिवारी, भाजपा मीडिया प्रभारी अरविन्द मिश्रा, सर्वेश, राजेन्द्र गुप्ता, एवं आक्सीजन क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे।  

कोई टिप्पणी नहीं: