सीहोर : चर्च मैदान पर आरंभ हुई नपाध्यक्ष फुटबाल प्रतियोगिता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 अगस्त 2024

सीहोर : चर्च मैदान पर आरंभ हुई नपाध्यक्ष फुटबाल प्रतियोगिता

  • नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने बाहर से आए खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया
  • पहले ही मैच में नर्मदापुरम ने 12-0 के विशाल अंतर से मुरैना को हराया

Sehore-football
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर शुक्रवार से राज्य स्तरीय नपाध्यक्ष प्रतियोगिता के शुभारंभ करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने यहां पर मध्यप्रदेश के विभिन्न संभागों से आए खिलाडिय़ों से परिचय  प्राप्त कर उन्हें खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का आह्वान किया। शाम को पहला मैच नर्मदापुरम ने मुरैना को 12-0 के विशाल अंतर से हराया। इस मैच में अनिकेत ने सात गोल किए। उन्होंने कहा कि खेलों की जीवन में अहम भूमिका है। खेल में हार और जीत होती रहती है, लेकिन आप लोग अच्छा प्रदर्शन करे। श्री राठौर ने इस मौके पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के द्वारा लगातार इस मैदान पर 15 से अधिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बधाई दी। शनिवार की शाम को मैदान पर दो मैच खेले गए थे। इसमें पहला मैच नर्मदापुरम-मुरैना फुटबाल टीम के अलावा एक अन्य मुकाबला भोपाल-विदिशा के मध्य खेला गया। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया, मनोज दीक्षित मामा आदि शामिल थे।  


एसोसिएशन के सचिव श्री कन्नोजिया ने बताया कि शनिवार से आरंभ हुई नपाध्यक्ष राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की 16 फुटबाल टीमों का चयन किया गया है। शनिवार की शाम को चार बजे पहला मैच ग्वालियर-शिवपुरी और दूसरा मैच शिवपुर-सीहोर के मध्य खेला जाएगा। शुक्रवार की शाम को पहले मैच में नर्मदापुरम-मुरैना आमने-सामने थे, लेकिन नर्मदापुरम ने पहले ही मिनिट से आक्रमक अंदाज में खेलते हुए 12-0 के विशाल अंतर से हराया। इसमें नर्मदापुरम की ओर से सबसे अधिक गोल अनिकेत ने सात गोल, अभि, शुभम ने 2-2 और रमन ने एक गोल किया। इधर एक अन्य मुकाबला भोपाल-विदिशा के मध्य खेला गया। इसमें भोपाल मैच के अंतिम समय तक 2-0 की बढ़त लिए हुए थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: