मधुबनी : जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता की सारी तैयारियां पूरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 अगस्त 2024

मधुबनी : जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता की सारी तैयारियां पूरी


  • जिले में 02 सितम्बर से 05 सितंबर तक जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन, कल 1 सितंबर 2024 तक होगा पंजीकरण 
  • सर्वांगीण विकास और बेहतर स्वास्थ्य के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद भी अत्यंत आवश्यक. खेल प्रतियोगिता के आयोजन से जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मिलेगा मंच : जिलाधिकारी

District-sports-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा) । समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन के आहूत में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिलाधिकारी ने खेल प्रतियोगिता के संचालन के लिए गठित समितियों उद्घाटन समिति, प्रेस/मीडिया समिति, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था समिति, चिकित्सा व्यवस्था समिति, जूरी ऑफ अपील समिति आदि के चयनित नोडल ऑफिसर को कई आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण है. दिनचर्या का कुछ हिस्सा खेलकूद को देकर हम अपने शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं. इस दिशा में इस विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिले के युवा खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों को प्रेरित करेगा. इन्हीं युवाओं में से चयनित होकर कल अनेक युवा राष्ट्रीय स्तर व ओलिंपिक में जिले तथा देश का नाम रौशन करेंगे.


खेल प्रतियोगिता की शुरुआत 02 सितम्बर 2024 को समय 9:30 पूर्वाह्न उच्च विद्यालय, पंडौल के क्रीड़ा मैदान में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की जाएगी. प्रतियोगिता के तहत खेलों का आयोजन उच्च विद्यालय, पंडौल, उच्च विद्यालय लोहा, उच्च विद्यालय शंभुआड़, नगर भवन, क्रीड़ा भवन (वाटसन उच्च विद्यालय), आर.के. कॉलेज तथा खेल भवन सह व्यायामशाला भवन मधुबनी में किया जाएगा. जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए क्रीड़ा मैदानों की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. कल से जिले के तमाम विद्यालयों के युवा खिलाड़ी प्रतियोगिता में अपना दम-खम दिखाएंगे. जिले में 02 सितंबर से 05 सितंबर तक जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. यह प्रतियोगिता तीन अलग आयुवर्ग अंडर 14, अंडर 17 तथा अंडर 19 की श्रेणी में आयोजित किया जाएगा. प्रतियोगिता में बालक एवम बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, खोखो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, कराटे, वुशू, शतरंज, हैंडबॉल व रग्बी तथा बालक वर्ग में कुश्ती, फुटबॉल व क्रिकेट का आयोजन होगा.

कोई टिप्पणी नहीं: