रोहित शर्मा वाविन के मार्केटिंग और कम्युनिकेशन चैनल्स का हिस्सा होंगे। वाविन बिल्डिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर उद्योग के लिए इनोवेटिव प्लम्बिंग और ड्रेनेज समाधानों का विश्व का अग्रणी प्रदाता है।मुंबई (अनिल बेदाग) : ऑर्बिया बिज़नेस एवं इनोवेटिव पाईपिंग समाधानों और एडवांस्ड वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम्स में ग्लोबल लीडर, वाविन ने भारत के लिए रोहित शर्मा को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है, जिन्होंने हाल ही में देश को टी20 वर्ल्ड कप दिलाया। 60 सालों से ज्यादा समय के अनुभव के साथ वाविन उसी प्रकार परफॉर्मेंस और ड्यूरेबिलिटी के मानक स्थापित करता है, जैसे भारत के कप्तान और हिटमैन रोहित शर्मा करते हैं।
वाविन पाईपिंग और वाटर स्टोरेज/मैनेजमेंट के विस्तृत समाधान प्रदान करता है। यह पिछले कुछ सालों से भारत में अपना काफी विस्तार कर चुका है। इसने विकसित होते देश की जरूरतों को पूरा करते हुए उद्योग के लिए मानक स्थापित कर दिए हैं। भारत में कंपनी दो ब्रांड्स, वाविन और वेक्टस पाईप्स का संचालन करती है और अपने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उत्पादों द्वारा देश में ड्रेनेज और प्लम्बिंग की समस्याओं का समाधान करती है। कंपनी के पास शोध एवं विकास का दशकों पुराना इतिहास है। रोहित शर्मा और वाविन के बीच गठबंधन देश की जनता के साथ अपना जुड़ाव बढ़ाने के कंपनी के उद्देश्य के अनुरूप है, साथ ही, कंपनी रोहित शर्मा के करियर और छवि का प्रदर्शन करने वाली उत्कृष्टता की ओर अपनी प्रतिबद्धता को उजागर करना चाहती है। ऑर्बिया इंडिया के प्रेसिडेंट, श्री रणधीर चौहान ने कहा, ‘‘सालों से वेविन भारत के विभिन्न शहरों और समुदायों में उच्च गुणवत्ता के प्लम्बिंग और ड्रेनेज सिस्टम उपलब्ध कराते हुए विकसित होते देश की जरूरतों को पूरा करने के लिए समर्पित है। हमें अब रोहित शर्मा को अपनी कंपनी का चेहरा बनाने की खुशी है। उन्हें अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए देश के लाखों लोग प्यार करते हैं। इस गठबंधन से अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के समाधान और बेहतर उत्पाद प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। हाल ही में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद उनका व्यक्तित्व हमारे ब्रांड के मूल्यों से मेल खाता है और हम मिलकर एक मजबूत भावना का प्रदर्शन करते हैं, जो हमारे व्यवसाय की उत्कृष्टता के अनुरूप है।’’
इस गठबंधन के लिए उत्साहित, रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘मुझे वाविन के साथ गठबंधन करने की खुशी है। इस ब्रांड ने उच्च गुणवत्ता के इनोवेटिव उत्पाद प्रदान करने में काफी प्रगति की है। मैं इस साझेदारी के लिए आशान्वित हूँ और हम मिलकर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करेंगे।’’ यह साझेदारी भारत में कंपनी के लगातार निवेश का हिस्सा है। इससे पहले भारत की पूरी आबादी के मास मीडियम के रूप में क्रिकेट के अतुलनीय प्रभाव को स्वीकार करके कंपनी देश के विकसित होते हुए बाजार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन कर चुकी है। पिछले साल वाविन ने भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट सीरीज़ में अपने ब्रांड का प्रदर्शन करके ब्रांड की विज़िबिलिटी मजबूत की थी, वहीं यह ब्रांड इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 के संस्करण में सनराईज़र्स हैदराबाद का ऑफिशियल पाईप्स एंड फिटिंग्स पार्टनर भी था। वाविन और वेक्टस पाईप एंड फिटिंग्स का उद्देश्य राष्ट्रनिर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करना और उद्योग के मुख्य हितधारकों के बीच एक मजबूत रिकॉल फैक्टर का निर्माण करना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें