मधुबनी : नए बैडमिंटन हॉल के लिए हम 1 करोड़ देंगे : अब्दुल बारी सिद्दीकी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 12 अगस्त 2024

मधुबनी : नए बैडमिंटन हॉल के लिए हम 1 करोड़ देंगे : अब्दुल बारी सिद्दीकी

  • हंड्रेड द्वितीय बिहार जूनियर (अंडर 19) बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता के कार्तिक, श्रीजा एकल,  कुमारी भावना, कुमारी वर्षा, ऋषभ राज और सक्षम वत्स बने विजेता।

Madhubani-badminton
मधुबनी (रजनीश के झा) मधुबनी डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-19 स्टेट रैंकिंग हंड्रेड द्वितीय बिहार जूनियर (अंडर 19) बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता का शुक्रवार 8 अगस्त 2024 को शुभारंभ किया गया था। चार दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल 12 अगस्त सोमवार को गिरधारी नगर भवन (टाऊन हॉल), मधुबनी में खेला गया। प्रतियोगिता में 22 जिले से ऑफिसियल सहित कुल 100 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें से 24 बालिका और 78 बालक अपना-अपना भाग्य आजमा रहे थे। मधुबनी के एसपी सुशील कुमार और बिहार बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी ने विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों संयुक्त रूप से  को नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान किया। एकल में पटना के कार्तिक और श्रीजा एवं युगल में कुमारी भावना और कुमारी वर्षा एवं पराग सिंह और रणवीर सिंह बने विजेता। वहीं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री और बिहार बैडमिंटन एसोसियेशन के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि मधुबनी में नए बैडमिंटन हॉल के लिए हम 1 करोड़ रुपए की सहायता करोड़ रुपए अपने ऐक्षिक कोष से करेंगे। साथ ही अगर और भी रुपए की जरूरत हुई तो वो भी इंतेजाम किया जाएगा। 


Madhubani-badminton
हंड्रेड द्वितीय बिहार जूनियर (अंडर 19) बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता के चौथे(समापन के) दिन बालक और बालिका के एकल और युगल फाइनल के सभी 4 मैच खेले गए। बालक एकल मुकाबलों में पटना के कार्तिक ने पटना के ही सक्षम वत्स को 21-15, 14-21, 21-14 से, वहीं बालिका के एकल में पटना के सृजा ने मुजफ्फरपुर की सुहानी को 21-16, 21-18 से सीधे सेटों में हराकर खिताब अपने नाम किया। जबकि बालिका युगल में मुजफ्फरपुर की सुहानी कुमारी एवं कटिहार की वैभवी सिंह की जोड़ी ने भोजपुर की कुमारी भावना और कुमारी वर्षा की जोड़ी को तीन सेटों के कड़े मुकाबले में 13-12, 21-14, 21-18 से हराकर खिताब अपने नाम किया। जबकि बालक युगल के फाइनल मुकाबले में समस्तीपुर के ऋषभ राज और पटना के सक्षम वत्स की जोड़ी ने मुंगेर की पराग सिंह और पटना के रणवीर सिंह की जोड़ी को 21-17, 6-21, 21-18 से हराकर खिताब अपने नाम किया। 


मधुबनी के एसपी सुशील कुमार और बिहार बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी ने  विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों संयुक्त रूप से नगद पुरस्कार, ट्रॉफी, मेडल, सर्टिफिकेट, टी  शर्ट प्रदान किया। श्री शिद्दीकी ने मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां हम 1978 ई० से आ रहे हैं। पटना और मधुबनी जिले का बैडमिंटन से बहुत पुराना रिश्ता रहा है। दोनो जिले ने कई राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया है। मधुबनी में नए हॉल के लिए हम 1 करोड़ रुपए अपने ऐक्षिक कोष से देंगे। अगर और भी राशि की जरूरत होगी तो वह भी इंतेजाम किया जाएगा। वहीं मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव सुरेश कुमार बैरोलिया, संयुक्त सचिव इंद्र भूषण रमण "बमबम", एक्जीक्यूटिव मेंबर अजय धारी सिंह, कटिहार के सचिव संजीव कुमार, मुजफ्फरपुर के सचिव नीरज कुमार ने भी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को कीट बैग, बैडमिंटन रैकेट सहित अन्य पुरस्कार प्रदान किए। 

कोई टिप्पणी नहीं: