- सीहोर ने एक तरफा मुकाबले में शिवपुरी को 4-0 से हराया
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर शुक्रवार से आरंभ हुई प्रेसिडेंट कप राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में हर रोज खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन हो रहा है। शहर के सबसे आदर्श और भव्य मैदान में आने वाले खिलाड़ी पूरे जोश के साथ खेल का आनंद प्राप्त कर रहे है। शनिवार को दो मैच खेले गए थे। इसमें पहला मैच एक तरफा रहा, जिसमें सीहोर ने शिवपुरी को 4-0 से हराया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को पहला मुकाबला सीहोर और शिवपुरी के मध्य खेला गया था। जिसमें मैच की शुरूआत से ही सीहोर के स्ट्राइकर ने अनेक गोल करने के प्रयास किए। वहीं मैच के 15 वें मिनिट में शहर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी नवीन ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई, इसके बाद उन्होंने दूसरा गोल 22 वें मिनिट पर किया। मैच के हाफ तक सीहोर टीम 2-0 की बढ़त लेकर चल रही थी, शिवपुरी के खिलाड़ी मैच के दौरान सीहोर की रक्षा पंक्ति को भेद नहीं सके। मैच के 50 वें मिनिट पर अक्षत और 70 वें मिनिट पर मोरिस ने 1-1 गोल कर सीहोर को 4-0 से जीत दिलाई। इसके अलावा एक अन्य मुकाबला ग्वालियर और शिवपुर के मध्य खेला गया। जो कांटे का रहा। इसमें दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों ने अनेक गोल करने के अवसर बनाए, लेकिन स्कोर 0-0 रहा। रविवार की शाम को चर्च मैदान पर पहला मैच नर्मदापुरम-भोपाल और दूसरा मैच विदिशा-मुरैना के मध्य खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें