पटना (रजनीश के झा) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 26 अगस्त 2024 को महाराष्ट्र के 6 जिलों के 12 किसान उत्पादक संगठनों ने संस्थान का भ्रमण किया | इनमें किसान उत्पादक संगठनों के 40 सदस्यगण उपस्थित थे। संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने सभी सदस्यों को एक जिला एक उत्पाद (ODOP) के आधार पर ब्रांडिंग पर ध्यान देने को कहा और बताया कि यह एक महत्वपूर्ण व्यापार की रणनीति है | उन्होंने एक उत्पाद पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया जिससे कि उत्पाद गुणवत्तापूर्ण हो और इसका निर्यात किया जा सके ताकि अधिक से अधिक लाभ हो। डॉ. अनिर्बन मुखर्जी ने संस्थान के किसान उत्पादक संगठन आधारित प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी दी कि कैसे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की प्रौद्योगिकी को समझौता ज्ञापन के माध्यम से व्यावसायिक स्तर पर उपयोग किया जा सकता है। इसके उपरांत श्री अभिषेक कुमार, प्रक्षेत्र प्रबंधक ने सभी सदस्यों को संस्थान के विभिन्न प्रक्षेत्रों का भ्रमण करवाया | सभी सदस्यों ने भी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से जुड़कर कार्य करने की उत्सुकता जाहिर की |
सोमवार, 26 अगस्त 2024
पटना : किसान उत्पादक संगठन एक उत्पाद पर ध्यान केंद्रित करें : डॉ. दास
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें