सीहोर। अहिरवार समाज संघ के नव नियुक्त अहमदपुर मण्डल अध्यक्ष एवं जिला संगठन मंत्री देवीराम अहिरवार ने कहा कि देश में लगातार संविधान और आरक्षण पर हमले हो रहे हैं। आरक्षण को समाप्त करने के लिए इस देश में साजिश चल रही है। जाति व्यवस्था में विश्वास रखने वाले लोग नहीं चाहते कि इस देश में दलित समाज आगे बढे। नौकरियों में लेटेरल एंट्री, आरक्षण में वर्गीकरण से नियम लागू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन समाज इस बदाश्र्त नहीं करेगा। अहिरवार समाज संघ इसका विरोध करेगा। मंगलवार को ग्रामीणों ने नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष का स्वागत किया। यहां पर कई गांव के अहिरवार समाज के लोग बडी संख्या में ग्राम चांदबढ जागीर में एकत्रित हुए जहां मण्डल अध्यक्ष देवीराम अहिरवार का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें बधाईयां दी। इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि यह अच्छी बात है कि पढे लिखे युवा समाजिक कार्यों में रुचि ले रहे हैं। वह समाज की समस्याओं को बेहतर तरीके से शासन प्रशासन के समक्ष रख सकते हैं। समाज के महिला पुरुषों ने उन्हें आर्शीवाद दिया। क्रिमीलेयर और नौकरियों में लेटेरल एंट्री जैसी व्यवस्था का विरोध किया। इस मौके पर प्रभुलाल अहिरवार, हरिसिंह, प्रेमनारायण अहिरवार, गोरेलाल अहिरवार दिनेश, धमेन्द्र, हरिप्रसाद बंशकार, जगन्नाथ, सरजन अहिवार, पन्नालाल , विष्णु,राहुल, सतीश, मोर सिंह, राजू परवत सिंह अहिरवार, विकास छतरपाल सिंह, मनोज अहिरवार, नीरज , जीतेन्द्र, नक्षराज, अरुण अरिवार जितेन्द्र, ग्यारसीराम, शोभाराम अहिरवार, बिरजी, पावर्ती, राजल बाई, विद्याबाई रिकंू बाई, चन्दा बाई, फूलवती बाई, धन्नी बाई, सुगन बाई, देवकीबाई, भागवती बाई सहित बडी संख्या में लोग शामिल रहे।
मंगलवार, 20 अगस्त 2024
सीहोर : आरक्षण को खत्म करने की हो रही साजिश- देवीराम अहिरवार
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें