राजनगर /मधुबनी (रजनीश के झा), भाकपा-माले एवं खेग्रामस के बैनर तले सैकड़ों भूमिहीन गरीबों, दलित महादलितों ने राजनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के माध्यम से'हम गरीब है-गरीबी का प्रमाण पत्र दो और दो लाख रुपये अनुदान दो हम भूमिहीन है,5 डिसमल बास भूमि और पक्का मकान दो के नारों के साथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. एक सौ से अधिक गरीबों की ओर से 70,000/-बार्षिक से कम आमदनी का आय प्रमाणपत्र पाने के लिए आवेदन जमा किया. इसके बाद भाकपा-माले के जिला कमिटी सदस्य सह खेग्रामस के जिला अध्यक्ष उत्तीम पासवान की अध्यक्षता में कार्यालय कैंपस में ही सभा का आयोजन किया गया। सभा को योगेंद्र महतो, घूरन मंडल, चलीतर पासवान,श्रीचन सदाय, नेपु पासवान, ब्ररहम देव चौपाल, अनुप लाल चौपाल, बिहारी राम,शिव देवी,महेंद्र सदाय रौऊदी चौपाल, सीता देवी वगैरह ने संबोधित किया.
अंत में 9 सूत्री मांगों का स्मार पत्र सौपा गया, जो निम्न है: -
1) सभी गरीबों को बार्षिक आमदनी ₹ 70,000/- रुपए सै कम का आय प्रमाणपत्र दो.
2)सभी गरीब परिवारो को दो लाख रुपये सरकारी अनुदान दो.
3) सभी भूमिहीन परिवारो को 5 डिसमल बास भूमि और पक्का मकान दो.
4) स्मार्ट मीटर लगाना बंद करो.
5)सभी गरीब परिवारो को 200 यूनिट प्रति माह फ्री बिजली दो.
6)बृद्ध ,बिधवा व बिकलांग को 3000/- रुपए मासिक पैंशन दो.
7) सभी बसे हुए गरीबों को बसे जमीन का बासगीत पर्चा दो.
8) पर्चाधारियो को पर्चा बाली जमीन पर दखल दिलाओ.
9) सरकारी कार्यालयों में जारी घूसखोरी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाओ.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें