मधुबनी : बलात्कार एवं हत्या कांड के खिलाफ भाकपा(माले) ने प्रतिरोध सभा की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 अगस्त 2024

मधुबनी : बलात्कार एवं हत्या कांड के खिलाफ भाकपा(माले) ने प्रतिरोध सभा की

  • कलकत्ता और पारू के दोषियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई हो : नवल किशोर यादव

Cpi-ml-protest-madhubani
लौकही /मधुबनी, 18 अगस्त, विगत दिनों कलकत्ता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बलात्कार व हत्या कांड से देशभर में आक्रोश थमा भी नहीं था कि उससे भी वीभत्स घटना मुजफ्फरपुर के पारू गांव में तथा मधुबनी के परवतिया टोल में घटी। राज्यभर में इन मामलों को लेकर जनाक्रोश है। दलितों–स्त्रियों पर बढ़ती हिंसा के खिलाफ माले ने राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत प्रतिरोध मार्च निकाला एवं प्रतिरोध  सभा किया । प्रतिवाद मार्च राजा चौक,झहुरी से निकला और लौकही प्रखंड कार्यालय के पास  जाकर प्रतिवाद सभा में तब्दील हो गया। प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के लौकही प्रखंड  सचिव नवल किशोर यादव  ने कहा कि कलकत्ता, मुजफ्फरपुर पारू और परवतिया टोल, मधुबनी घटना के दोषियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई हो। यह मामला केवल महिलाओं के मान–सम्मान और सुरक्षा का ही नहीं बल्कि नागरिक अधिकारों की रक्षा का भी मामला है। यदि देश की आधी आबादी सुरक्षित नहीं है तो यह विकास या अमृत महोत्सव किस बात का? यदि  मोदी सरकार की विकसित भारत की परिकल्पना में महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा का स्थान ही नहीं है तो वैसी परिकल्पना समाज के किस काम की? हम स्पष्ट मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ स्पीड ट्रायल चला कर सजा दी जाए तथा कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। यह महिलाओं के लिए अंधकार काल है। बिहार में तो लगता है नीतिश का इकवाल ही प्रशासन पर से खतम हो चूका है. प्रतिरोध कार्यक्रम में भाकपा-माले के गौड़ी शंकर मंडल, लाल कुमार राम, गणेश कुमार मंडल, गंगा कुमार चौपाल, राम लोचन पासवान, राम अवतार पासवान, राम लषण साफी,प्रयाग चौपाल, बिजय कुमार मंडल, सुरेंद्र कुमार वगैरह ने भाग लिया.

कोई टिप्पणी नहीं: