सीहोर : संस्कृत सप्ताह के प्रथम दिवस तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी गई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

सीहोर : संस्कृत सप्ताह के प्रथम दिवस तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी गई

  • 16 अगस्त से 22 अगस्त तक मनाया जाएगा  संस्कृत सप्ताह

Sanskrit-week-sehore
सीहोर ! देववाणी संस्कृत भाषा  जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से  श्रावण शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि से भाद्रपद कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि अर्थात् 16 अगस्त से 22 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह का आयोजन जिले के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि यह संस्कृत सप्ताह प्रतिवर्ष रक्षाबंधन से तीन दिवस पूर्व तथा तीन दिवस पश्चात् तक आयोजित होता है। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय स्तर के साथ ही जिला ,नगर व ग्राम स्तर पर भी अनेक स्थानों पर आयोजित किया जाता है। रक्षाबंधन के दिन संस्कृत दिवस का आयोजन होता है । उक्त जानकारी देते हुए संस्कृत भारती के जिला अध्यक्ष पंडित पृथ्वी वल्लभ दुबे  ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला सीहोर  के साथ ही जिले के प्रत्येक विकासखंड में ये कार्यक्रम 16 अगस्त से प्रारंभ होकर प्रत्येक दिवस 7 दिनों तक आयोजित होंगे । जिसके अंतर्गत तिलककरण व शुभकामनाएं देना, संस्कृत भाषा प्रचार  गतिविधि  , संस्कृत दिवस मनाना, वेद पूजन, वेद पारायण , विभिन्न संस्थाओं में संस्कृत दिवस का आयोजन , व्याख्यान माला एवं समापन कार्यक्रम आदि आयोजित किए जाएंगे । संस्कृत भारती के जिला मंत्री राकेश सिंह  ने बताया कि इस साप्ताहिक श्रृंखला के अंतर्गत शासकीय स्तर पर जिले के संपूर्ण विद्यालयों में भी महर्षि पतंजलि संस्कृत प्रतिष्ठान के तत्वावधान में प्रत्येक दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसके अंतर्गत श्लोक पाठ एवं संस्कृत गीत प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगीं । विजेता प्रतिभागी विकासखंड स्तर तथा जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में सहभागिता करेंगे तथा जिले स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। संस्कृत भारती के जिला सहमंत्री सुरेन्द्र सिंह यादव  द्वारा अवगत कराया गया कि व्याख्यान माला के अंतर्गत संस्कृत के विद्वानों को भी आमंत्रित कर संस्कृत भाषा के महत्व एवं उपयोगिता पर उद्बोधन दिया जाएगा। कार्यक्रमों के उपरांत भव्यता के साथ संस्कृत सप्ताह का समापन समारोह संपन्न होगा।


सीहोर स्थित माडल स्कूल में तिलककरण व सरस्वती पूजन सम्पन्न हुआ जिसमें  सभी विद्यार्थी व  शिक्षकों  ने एक दूसरे को  शुभकामनाएं दी तथा संस्कृत शिक्षक  डाॅ. धर्मेन्द्र शर्मा ने संस्कृत सप्ताह के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी दी. वहीं बिलकीस गंज के सीएम राइज़ विद्यालय में  वैदिक मंत्रो के साथ  सरस्वती पूजन    किया गया , विद्यालय प्राचार्य  पवन शर्मा ने  सभी को संस्कृत सप्ताह की  शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर शिक्षक गण गोपाल कृष्ण त्यागी,  विष्णु प्रसाद परमार , नीति गौर ने सभी शिक्षकों को  तिलक लगाकर  शुभकामनाएं दी . गोपाल कृष्ण त्यागी ने बताया कि संस्कृत सप्ताह में संस्कृत भाषा के  साथ  संस्कार  का ज्ञान भी विभिन्न  गतिविधियों के  माध्यम से  कराया जाता है , इसमें  सभी बढ़ चढ़कर सहभागिता कर रहे हैं . इसी प्रकार शासकीय चंद्रशेखर महाविद्यालय सहित जिलेभर के सभी विद्यालयों में भी आयोजन  हुआ.  संस्कृत भारती जिला संपर्क प्रमुख  लखन लाल महेश्वरी,  प्रचार प्रमुख जितेन्द्र राठौर , विक्रम देव , ओमप्रकाश सेन,  पवन शर्मा आष्टा,  पंडित मनोज तिवारी  भेरुन्दा , शैलेन्द्रसिंह राजपूत बुधनी , लखन सिंह ठाकुर आष्टा , जितेन्द्र सिंह राठौड़  सहित संस्कृत भारती के  सभी  कार्यकर्ताओं ने संस्कृत सप्ताह की  बधाई व शुभकामनाएं  प्रेषित की.

कोई टिप्पणी नहीं: