सीहोर : राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के लिए सीनियर वुमन्स टीम रवाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 11 अगस्त 2024

सीहोर : राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के लिए सीनियर वुमन्स टीम रवाना

Sehore-womens-football
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर लगातार 15 दिनों के कड़े प्रशिक्षण के बाद राज्य स्तरीय वुमन्स फुटबाल प्रतियोगिता के लिए सीनियर टीम का गठन किया गया था। इस टीम को सांसद आलोक शर्मा, विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित अन्य खेल प्रेमियों ने रवाना किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने टीम को कीट प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री शर्मा ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि चर्च मैदान जारी प्रशिक्षण से अनेक प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने शहर का नाम राष्ट्रीय और इंटरनेशनल स्तर पर रोशन किया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सीनियर वुमन्स फुटबाल टीम मध्यप्रदेश के बालाघाट में होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर फुटबाल प्रतियोगिता में शामिल होगी। टीम की कप्तानी की बागडोर संयुक्ता को सौंपी गई है। वहीं टीम के कोच विपिन पवार को बनाया गया है। टीम का पहला मैच ग्वालियर, दूसरा मैच सिंगरौली और छिंदवाड़ा से खेला जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: