- आशादीप दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में जरूरी सुविधाओं को बहाल करने में करेंगे हर संभव मदद : डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के सपनों का भारत तभी बनेगा जब सभी वर्गों को उनका समुचित हक मिल सकें. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस संस्थान को हर संभव मदद देने का भरोसा देते हुए कहा कि स्मार्ट बोर्ड और अन्य जरूरी संसाधन यहाँ मैं जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन देता हूँ. साथ ही इस संस्थान के बच्चों का सर्वांगीण विकास हो उसके लिए उचित सहयोग भी समय-समय पर देने का वादा भी उन्होंने किया. पटना महानगर अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्मदिन के मौके पर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत इस केंद्र पर कार्यक्रम किया गया और यहाँ के बच्चों के बेहतरी में क्या जरूरी सुधारवादी कदम हो सकते हैं इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित शीर्ष कांग्रेस नेताओं के आगमन से दिव्यांग केंद्र को और बेहतर तरीके से संचालित करने का अवसर मिलेगा.साथ ही उन्होंने कहा कि देश के विकास में इन बच्चों का भी योगदान समुचित रूप से रहें इसके लिए हमारा पूरा सहयोग रहेगा. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, आशादीप दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के प्राचार्य सिस्टर लीसी, कौकब कादरी, विधान पार्षद डा0 समीर कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष निर्मलेंदु वर्मा, लाल बाबू लाल, बंटी चौधरी, अनिल कुमार, डा0 संजय यादव, आलोक हर्ष ,कुमार आशीष, नीरज कुमार, विकास वर्मा, कमलेश पाण्डेय, पवन केसरी, गौरव राय, डा0 परवेज हसन सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें