पटना : ’दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की कांग्रेसजनों ने मनाई जयंती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 अगस्त 2024

पटना : ’दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की कांग्रेसजनों ने मनाई जयंती

  • आशादीप दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में जरूरी सुविधाओं को बहाल करने में करेंगे हर संभव मदद : डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह

Tribute-rajiv-gandhi
पटना. पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 80वीं जयंती पर फेयर फील्ड कॉलोनी दीघा घाट के आशादीप दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर दिव्यांग बच्चों के बीच  कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि आज के दिन मैं आशादीप दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर आकर खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूँ कि हमारे पटना में ऐसे दिव्यांग बच्चों के लिए केंद्र संचालित हैं और यहाँ के बच्चे इतने हुनरमंद है उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के खेल और प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना नाम रौशन किया है. 


पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के सपनों का भारत तभी बनेगा जब सभी वर्गों को उनका समुचित हक मिल सकें. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह  ने इस संस्थान को हर संभव मदद देने का भरोसा देते हुए कहा कि स्मार्ट बोर्ड और अन्य जरूरी संसाधन यहाँ मैं जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन देता हूँ. साथ ही इस संस्थान के बच्चों का सर्वांगीण विकास हो उसके लिए उचित सहयोग भी समय-समय पर देने का वादा भी उन्होंने किया. पटना महानगर अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्मदिन के मौके पर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत इस केंद्र पर कार्यक्रम किया गया और यहाँ के बच्चों के बेहतरी में क्या जरूरी सुधारवादी कदम हो सकते हैं इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित शीर्ष कांग्रेस नेताओं के आगमन से दिव्यांग केंद्र को और बेहतर तरीके से संचालित करने का अवसर मिलेगा.साथ ही उन्होंने कहा कि देश के विकास में इन बच्चों का भी योगदान समुचित रूप से रहें इसके लिए हमारा पूरा सहयोग रहेगा. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे  विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, आशादीप दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के प्राचार्य सिस्टर लीसी, कौकब कादरी, विधान पार्षद डा0 समीर कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष निर्मलेंदु वर्मा, लाल बाबू  लाल, बंटी चौधरी, अनिल कुमार, डा0 संजय यादव,  आलोक हर्ष ,कुमार आशीष, नीरज कुमार, विकास वर्मा, कमलेश पाण्डेय, पवन केसरी, गौरव राय, डा0 परवेज हसन सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं: