यह नेता रहेंगे बुदनी विधानसभा के दौरे
बुदनी के दौरे पर रहने वाले नेताओं में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, बुदनी विधानसभा सह प्रभारी शैलेन्द्र पटेल, जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती, रजनीश सिंह, आरिफ मसूद, रवि जोशी, देवेंद्र पटेल, डॉ. हीरालाल अलावा, प्रताप ग्रेवाल, आतिफ अकिल, डॉ. अशोक मार्सकोले, केदार चिड़ा भाई डाबर, मुरली मोरवाल, ग्रीषम सोलंकी, दीपक जोशी, रमेश पटेल, राजन मंडलोई, वीर सिंह भूरिया, झुमा सोलंकी, पांची लाल मीणा, हेमराज काल्पोनी, सैना रावत, कैलाश कुंडल,राज नारायण सिंह ठाकुर, आरके डोगने, ग्यारसी लाल रावत, दिनेश जैन, हर्ष विजय, रामचंद्र दांगी, विपिन जैन शामिल हैं।
इन ब्लॉकों में जाएंगे कांग्रेस जनप्रतिनिधि
बुदनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे कांग्रेस जनप्रतिनिधि आज शाहगंज ब्लाक के बकतरा, जोन तला, डोबी, गाडर जाएंगे। इसी तरह बुधनी ब्लॉक के बगवाड़ा, पीली करार। रेहटी ब्लॉक के सलकनपुर, सोयत, रेहटी, बायां, सेमरी, चकल्दी, दिगवाड़, मर्दानपुर, बोरदी। भेरूंदा ब्लॉक के सतरना, छिदगांव काछी, बाला गांव, सेमल पानी, भेरूंदा, भेरूंदा नगर। गोपालपुर ब्लॉक के इटावा, बाई बोड़ी, वासुदेव। लाडक़ुई ब्लॉक के पचोर, छिदगांव मोझी, खरसानिया और रफीगंज शामिल हैं। गौरतलब है की कांग्रेस पार्टी की तयारियो को लेकर पुरे क्षेत्र में उत्साह का माहोल है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें