सीहोर : आज बुदनी के दौरे पर रहेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित 29 प्रादेशिक नेता। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 24 अगस्त 2024

सीहोर : आज बुदनी के दौरे पर रहेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित 29 प्रादेशिक नेता।

jitu-patwari
सीहोर। बुदनी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से सक्रिय हैं. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी दो बार बुदनी के दौरे पर आ चुके हैं और कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पार्टी भी कर चुके हैं. कांग्रेस संगठन लगातार बुदनी विधानसभा में पार्टी को मजबूत करने का कार्य कर रहा है l जिला  कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि बुदनी विधानसभा के पेतीस नेताओं को दस दस बूथ की जिम्मेदारी सौपी गई थी अब आज रविवार को बुदनी विधानसभा के मंडलम  स्तर पर उनतीस स्थानों पर प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता, विधायक पूर्व विधायक कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनसे रूबरू होंगे।  खास बात ये है की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी खुद बुदनी के बकतरा मंडलम पर जाकर बकतरा मंडलम के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। बुदनी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, बुदनी विधानसभा के सह प्रभारी शैलेन्द्र पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती और कांग्रेस 29 वर्तमान व पूर्व विधायक आज 25 अगस्त को बुदनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. सभी वर्तमान व पर्वू विधायक बुधनी विधानसभा के अलग-अलग सभी मंडलों में पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, आगामी संभावनाओं को देखते हुए उनके विचार विमर्श करेंगे।


यह नेता रहेंगे बुदनी विधानसभा के दौरे

बुदनी के दौरे पर रहने वाले नेताओं में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, बुदनी विधानसभा सह प्रभारी शैलेन्द्र पटेल, जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती, रजनीश सिंह, आरिफ मसूद, रवि जोशी, देवेंद्र पटेल, डॉ. हीरालाल अलावा, प्रताप ग्रेवाल, आतिफ अकिल, डॉ. अशोक मार्सकोले, केदार चिड़ा भाई डाबर, मुरली मोरवाल, ग्रीषम सोलंकी, दीपक जोशी, रमेश पटेल, राजन मंडलोई, वीर सिंह भूरिया, झुमा सोलंकी, पांची लाल मीणा, हेमराज काल्पोनी, सैना रावत, कैलाश कुंडल,राज नारायण सिंह ठाकुर, आरके डोगने, ग्यारसी लाल रावत, दिनेश जैन, हर्ष विजय, रामचंद्र दांगी, विपिन जैन शामिल हैं।


इन ब्लॉकों में जाएंगे कांग्रेस जनप्रतिनिधि

बुदनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे कांग्रेस जनप्रतिनिधि आज शाहगंज ब्लाक के बकतरा, जोन तला, डोबी, गाडर जाएंगे। इसी तरह बुधनी ब्लॉक के बगवाड़ा, पीली करार। रेहटी ब्लॉक के सलकनपुर, सोयत, रेहटी, बायां, सेमरी, चकल्दी, दिगवाड़, मर्दानपुर, बोरदी। भेरूंदा ब्लॉक के सतरना, छिदगांव काछी, बाला गांव, सेमल पानी, भेरूंदा, भेरूंदा नगर। गोपालपुर ब्लॉक के इटावा, बाई बोड़ी, वासुदेव। लाडक़ुई ब्लॉक के पचोर, छिदगांव मोझी, खरसानिया और रफीगंज शामिल हैं। गौरतलब है की कांग्रेस पार्टी की तयारियो को लेकर पुरे क्षेत्र में उत्साह का माहोल है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: