- शहरी क्षेत्र में हर हाल में सुबह 09 बजे तथा शाम 05 बजे से पहले कचरा उठाव कराने के दिए निर्देश.
- नल जल योजना के अंतर्गत नियमित जलापूर्ति करने एवं आंशिक रूप से खराबी के बाद बंद पड़े नल जल को अविलंब रूप से चालू कराने के दिए निर्देश
यातायात की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने ट्रैफिक डीएसपी को निर्देश दिया कि शहर में ट्रैफिक पोस्ट निर्माण हेतु कल तक सूची उपलब्ध करावें. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उन्होंने नगर आयुक्त व पुलिस उपाधीक्षक, यातायात को कई संबंधित आवश्यक निर्देश दिए. ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति की बात पर उन्होंने कहा कि कोतवाली चौक से लेकर थाना मोड़ तक नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों को चिन्हित कर वाहन मालिकों को प्रतिदिन जुर्माना नोटिस जारी करें. उन्होंने बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं यातायात उपाधीक्षक को 05 सितंबर से शहर में अतिक्रमण व अवैद्य वाहन पार्किंग के खिलाफ सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र में सभी नवनिर्मित यूरिनल एवं शौचालय में पानी की व्यवस्था तथा उसका समुचित रखरखाव सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि मैं सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था का स्वयं स्थल जांच करूंगा. जिलाधिकारी ने शहर में कचरा डंपिंग स्टेशन के लिए भूमि उपलब्धता को लेकर भी कई आवश्यक निर्देश दिए. उक्त समीक्षा बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, एडीएम आपदा संतोष कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, डीसीएलआर सदर, डीटीओ मधुबनी, यातायात उपाधीक्षक, अंचल अधिकारी रहिका व पंडौल सहित सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें